- टू व्हीलर्स में बाइक के बराबर ही अब गियरलेस स्कूटर्स की भी डिमांड

- कंपनियों ने भी ऑफर्स के साथ ईजी फाइनेंस ऑप्शंस से कस्टमर्स को दिया बोनस

KANPUR: नवरात्रि से ही आटोमोबाइल सेक्टर की सुस्ती दूर होने लगी थी, वहीं अब दिवाली से पहले इस सेक्टर ने सेल्स के मामले में रफ्तार पकड़ ली है। खासतौर से अगर टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो धनतेरस तक बाइक्स और स्कूटर्स की बंपर बुकिंग हो गई है। इसमें हाई एंड पॉवर और स्पो‌र्ट्स बाइक्स के साथ ज्यादा माइलेज वाली कम कीमत की बाइक और गियरलेस स्कूटर्स भी शामिल हैं। बीते 2, 3 सालों की ही तरह गियरलेस स्कूटर्स की डिमांड भी बाइक्स के बराबर ही है। इसको देखते हुए टूव्हीलर कंपनियों ने भी अपने कई मॉडल्स के अपग्रेडेड वर्जन मार्केट में लांच किए हैं।

आईएंड बाइक्स का चार्म

मार्केट में क्रूजर, स्पो‌र्ट्स, नेकेड बाइक्स को लेकर यंगस्टर्स में काफी चार्म है। हार्ले डेविडसन से लेकर रायल इंफील्ड हो, यमाहा, होंडा, हीरो, बजाज इन सभी ने 200 से 750 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता के मॉडल्स बाजार में उतारे हैं। जोकि यंगस्टर्स में खूब पसंद की जाती हैं। इनकी कीमत 80 हजार से शुरू होकर लाखों में जाती है। ऐसे में फेस्टिव सीजन को देखते हुए फाइनेंस कंपनियों ने भी आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स लांच किए हैं।

------------

टू व्हीलर्स पर ये ऑफर्स-

- बाइक्स की खरीद पर 3 हजार से लेकर 15 हजार तक का डिस्काउंट और कैशबैक

-5 हजार तक की डाउन पेमेंट या बिना डाउन पेमेंट पर ही बाइक फाइनेंस

- फाइनेंस पर जीरो प्रोसेसिंग फीस ईजी इंस्टॉलमेंट

----------

'होंडा गियरलेस स्कूटर सेगमेंट में मार्केट लीडर है। अब बीएस-6 नॉ‌र्म्स वाली पहली एक्टिवा कंपनी ने लांच की है। दिवाली को देखते हुए कंपनी भी कई ऑफर्स दे रही है। धनतेरस तक डिलीवरी की अच्छी बुि1कंग है.'

- जेएस अरोरा, डायरेक्टर एक्सिस होंडा

'दिवाली को देखते हुए कंपनी की ओर से कई बेहतरीन ऑफर्स लांच किए गए हैं। यंगस्टर्स में स्पो‌र्ट्स बाइक्स का काफी क्रेज है। धनतेरस और दिवाली में डिलीवरी के लिए बुकिंग है.'

- अनुज अग्निहोत्री, डायरेक्टर सोसाइटी मोटर्स

Posted By: Inextlive