अनइंप्लायमेंट के मामले में कानपुर देश के टॉप-10 शहरों में शुमार हुआ है. जहां बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है.

kanpur@inext.co.in
KANPUR: अनइंप्लायमेंट के मामले में कानपुर देश के टॉप-10 शहरों में शुमार हुआ है. जहां बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है. नेशनल सैंपल सर्वे आफिस यानी एनएसएसओ के पीरियोटिक लेबर फोर्स सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ. 2017-18 की इस रिपोर्ट में देश के 45 बड़े शहरों में बेरोजगारी के मामले में यूपी का ही प्रयागराज सबसे ऊपर है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 45 शहरों की इस सूची में यूपी के 5 बड़े शहर टॉप-10 में शामिल हैं. जहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. कानपुर इसमें 6वें नंबर पर है. टॉप-10 में यूपी के मेरठ,गाजियाबाद,लखनऊ भी शामिल है. सर्वे के मुताबिक इन शहरों में बेरोजगारी की दर देश की औसत बेरोजगारी दर से काफी ज्यादा है.

देश में सबसे ज्यादा अनइंप्लायमेंट रेट वाले 10 सिटी -

सिटी-अनइंप्लायमेंट रेट(फीसद)

प्रयागराज-8.9

मेरठ -8.5

पुणे-7.5

पिंपरी चिंचवड -7.4

कोटा-6.8

कानपुर-6.6

गाजियाबाद-6.3

धनबाद-6.0

लखनऊ-5.9

पटना-5.6

 

Posted By: Manoj Khare