Allahabad: मजाक बना रखा है. पिछले एक हफ्ते से एक-एक बूंद पानी को तरस गए. शिकायत भी की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अब देखते हैं कि कौन हमारी नहीं सुनता. कुछ ऐसे ही इरादे के साथ मंडे को कानपुर रोड पर लोगों ने चक्काजाम कर दिया. वॉटर सप्लाई की डिमांड को लेकर चार घंटे तक रोड पर जमकर उत्पात मचाया. मेन रोड जाम होने से फंसे राहगीरों को घंटों पसीना बहाना पड़ा.


 मुसीबत का सबब बना रोड चौड़ीकरण

कानपुर रोड पर चल रहा रोड चौड़ीकरण का काम पब्लिक के लिए उस समय जी का जंजाल बन गया जब एक हफ्ते पहले वॉटर पाइप लाइन टूट गई। पाइप लाइन डैमेज हो जाने से १०/१२ कानपुर रोड मोहल्ले में लोग एक-एक बूंद पानी के लिए त्राहिमाम करने लगे। प्रभावित एरिया के लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी और जल संस्थान से इसकी शिकायत की लेकिन ऑफिसर्स टालते रहे। अंत में नाराज पब्लिक ने मंडे को चक्काजाम कर दिया।

पहले राहगीरों और फिर पुलिस से हुई झड़प

तकरीबन चार घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान लोगों की कई बार रोड से गुजरने वाले लोगों से जोरदार झड़प हुई। जाम में फंसे लोग गर्मी और उमस में छटपटाते रहे लेकिन उन्हें निकलने नहीं दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो उसे भी पब्लिक की नाराजगी झेलनी पड़ी। दोनों के बीच हल्की झड़प भी हुई। लोगों का कहना था कि जब तक जल संस्थान के जीएम डैमेज पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराएंगे हम रोड से नही हटेंगे।

बस रातभर की मोहलत दीजिए

पब्लिक की नाराजगी बढ़ती देख पुलिस को जल संस्थान के जीएम से बात करनी पड़ी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडे नाइट हर हाल में डैमेज पाइप लाइन को जोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत एरिया में तीन टैंकर पानी भेजा, ताकि पब्लिक को कुछ राहत मिल सके। उधर पब्लिक का कहना था कि अगर रात भर में मामला नहीं सुलझा तो ट्यूजडे मॉर्निंग फिर चक्काजाम किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.


Posted By: Inextlive