उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर हिंसा तथा दंगे में शामिल 500 लोगों को पकड़ा है। अधिकारियों ने कहा कि दंगे में 40 लोग घायल हो गए थे। प्रभावित इलाके में शनिवार की सुबह सन्नाटा पसरा रहा।


कानपुर/लखनऊ (पीटीआई)। एडिशनल कमिशनर ऑफ पुलिस (लाॅ एंड ऑर्डर) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि शुक्रवार की घटना के बाद 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति कायम है और यहां की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभिन्न पुलिस टीमों ने घटना के बाद कई संदिग्धों को उठाया है।जबरन दुकान बंद कराने को लेकर भड़की हिंसा
एडिशनल कमिशनर ऑफ पुलिस तिवारी ने कहा कि कानपुर दंगा तथा हिंसा के लिए तीन एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा एक कथित अपमान जनक टिप्पणी से नाराज लोग शुक्रवार की नमाज के बाद शहर की परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश कर रहे थे, जिससे विवाद बढ़ा और हिंसा भड़क गई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh