- नेशनल गंगा काउंसिल मीटिंग की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

KANPUR: पीएम की लीडरशिप में होने वाली गंगा काउंसिल की मीटिंग में गोमुख से गंगा सागर तक गंगा को निर्मल और अविरल बनाने का नया एक्शन प्लान फाइनल होगा। इसके लिए सबसे ज्यादा काम कानपुर में किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कानपुर में गंगा का कायाकल्प नजर आएगा। यह बातें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहीं। वह वेडनसडे सुबह नेशनल गंगा काउंसिल की मीटिंग की तैयारियों का रिव्यू करने पहुंचे थे।

नालों की टैपिंग का काम देखा

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ अटल घाट और सीएसए और बीच के रास्ते का निरीक्षण किया। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बोट से सीसामऊ नाले तक जाकर नालों की टैपिंग के काम को भी देखा। साथ ही परमियापुरवा नाले की टैपिंग के काम में तेजी लाने के लिए कहा इस दौरान यूपी के जल संसाधन मंत्री महेंद्र सिंह, नगर विकास विभाग के सचिव अनुराग यादव, मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे, डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मीटिंग के बाद ही केंद्रीय मंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive