- 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा मिनिमम टेम्परेचर

-4 दिन में 7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरा तापमान

KANPUR: लगातार बह रही बर्फीली हवाओं के कारण पारा 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। पिछले चार दिनों में 7 डिग्री सेल्सियस से अधिक टेम्परेचर गिर चुका है। जबरदस्त गलन भरी ठंड की वजह से गर्म कपड़े का बोझ लादने के बावजूद लोग कांप रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फिलहाल मौसम के इस मिजाज से लोगों को बहुत अधिक राहत मिलने के आसार नहीं है।

लगातार गिर रहा टेम्परेचर

15 जनवरी को अचानक मौसम ने यू टर्न लिया। दिन और रात का टेम्परेचर तेजी से गिरने लगा। संडे को जहां मिनिमम टेम्परेचर 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, वहीं मंडे को गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सुबह से ही गलन भरी ठंड का सामना लोगों को करना पड़ा। सुबह धूप खिली लेकिन सर्द हवाओं की वजह से बेअसर साबित हुई। हालांकि दोपहर में तेज धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत नसीब हुई। डे टेम्परेचर दो डिग्री सेल्सियस बढ़कर 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। सीएसए मेट सेक्शन के सीबी सिंह ने बताया कि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से टेम्परेचर गिर रहा है। अगले दो दिनों में सिटी या इसके डिस्ट्रिक्ट में बूंदाबादी के आसार है।

मौसम का यू टर्न

डेट- मैक्सि.- मिनि।

18 जन.- 19.4- 4.0

17 जन.- 17.4- 4.3

16 जन.- 19.0- 8.8

15 जन.- 21.2- 11.2

14 जन.- 24.8- 9.4

Posted By: Inextlive