पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का कहना है कि साउथ अफ्रीका जैसे बड़े दौरे से पहले किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है। विराट और गांगुली के बीच के विवाद को देखते हुए कपिल ने कहा कि कोहली की टाइमिंग सही नहीं थी। उन्हें खुलकर ऐसे नहीं बोलना चाहिए।

नई दिल्ली (पीटीआई)। विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को लगता है कि कप्तानी के मुद्दे पर बीसीसीआई के साथ मतभेदों को उजागर करने वाले विराट कोहली के बयान गलत समय पर आए। साउथ अफ्रीका जैसे बड़े दौरे पर इस तरह के विवाद टीम के हित में नहीं हैं।
बुधवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान के उलट अपनी बात रखी। इस महीने की शुरुआत में एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाए जाने के बाद कोहली और प्रशासकों के बीच अंतर्निहित तनाव को विराट के एक बयान ने सामने लाकर रख दिया है।

सार्वजनिक रूप से नहीं देने चाहिए बयान
कोहली के कमेंट के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने 'एबीपी न्यूज' से कहा, 'इस समय किसी पर उंगली उठाना ठीक नहीं है। दक्षिण अफ्रीका का दौरा आ रहा है और कृपया दौरे पर ध्यान दें। मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष सबसे अहम होता है लेकिन हां भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक बड़ी बात है। लेकिन सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के बारे में बुरी तरह से बात करना, मुझे नहीं लगता कि यह अच्छी बात है, चाहे वह सौरव हो या कोहली।"

कौन गलत है, पता चल जाएगा
62 वर्षीय, कपिल देव जिन्होंने 1983 विश्व कप खिताब के लिए भारत का नेतृत्व किया उन्होंने कोहली से स्थिति पर नियंत्रण रखने और देश के बारे में सोचने का आग्रह किया। 1978 से 1994 के बीच 134 टेस्ट खेलने वाले और 434 विकेट लेने वाले पूर्व कप्तान ने कहा, "आप स्थिति को नियंत्रण में किजिये, बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचिए।' उन्होंने कहा, "जो गलत है वो कल पता चल ही जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही है।"

26 दिसंबर से शुरु होगी सीरीज
कोहली की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई। भारत टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे भी खेलेगा। कोहली के बयान पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सुपरस्टार बल्लेबाज ने यह भी कहा था कि उन्हें इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम के चयन से पहले अपने वनडे कप्तानी के कार्यकाल की समाप्ति के बारे में सूचित किया गया था। उन्होंने कहा कि वह उस फैसले के कारणों को समझ सकते हैं क्योंकि टीम ने उनके नेतृत्व में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari