आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक से कैंडिडेट आशुतोष ने कपिल सिब्बल पर वोट के बदले पैसे देने का आरोप लगाया है.


ट्विटर पर किया वारदिल्ली में इलेक्शंस से ठीक एक दिन पहले चांदनी चौक से आप कैंडिडेट आशुतोष ने कपिल सिब्बल पर वोट पाने के लिए पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं. आशुतोष ने कहा कि मेरी पत्नी ने चांदनी चौक में कपिल सिब्बल के लोगों को पैसे बांटते देखा. यही नहीं आशुतोष ने कपिल सिब्बल की उम्मीदवारी को कैंसल करने की भी मांग की है. आशुतोष ने ट्वीट के जरिए सिब्बल पर हमला किया है. आशुतोष ने अपने ट्वीट में कहा है कि, 'कपिल सिब्बल चांदनी चौक में वोट खरदीने के लिए पैसे बंटवा रहे हैं. इलेक्शन कमिशन को चाहिए कि वह सिब्बल के खिलाफ केस दर्ज करे और चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाए.'सिब्बल हो अरेस्ट
आशुतोष ने कहा है कि कपिल सिब्बल को पता है कि इस बार वो अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे इसलिए वो वोट के बदले पैसे दे रहें हैं. लेकिन उनको पता चल जाएगा कि जनता अब जाग चुकी है. इलेक्शन कमिशन को चाहिए कि कपिल सिब्बल का नामांकन खारिज करे. उन्होंने कहा कि चुनाव मनी पावर और ईमानदारी के बीच है जिसमें ईमानदारी की जीत होगी.' आशुतोष ने इलेक्शन कमिशन से अनुरोध किया है कि इस मामले की जांच करें और सिब्बल को वोट के लिए पैसों का यूज करने के आधार पर अरेस्ट करे. इसके साथ ही सिब्बल का चांदनी चौक से नामांकर खारिज किया जाए.'Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma