पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच कराची में खेला गया पहला वनडे बारिश में धुल गया। इस मैदान पर पहली बार ऐसा हुआ है जब बारिश के चलते कोई मैच रद हुआ हो।

कानपुर। पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच खेलने मैदान तक तो पहुंचे मगर एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दरअसल शुक्रवार को कराची के काफी बारिश हुई मैदान के अंदर और बाहर इतना पानी भर गया कि अफिशल के लिए मैच कराना मुश्किल पड़ गया। अंत में मैच को बारिश के चलते रद करना पड़ा। इसी के साथ एक नया इतिहास भी बना। क्रिकेट इतिहास में कराची में खेला जाने वाला यह पहला वनडे है जो बारिाश में धुला। इससे पहले यहां कई मैच रद करने पड़े मगर उनकी वजह कुछ और थीं।
मिसाइल गिराने के चलते रद हुआ मैच
कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला रद होने वाला वनडे पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का था। साल 1982 की बात है कंगारु टीम वनडे सीरीज खेलने पाकिस्तान आई थी। सीरीज का तीसरा मैच कराची में खेला गया। इससे पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेले गए थे। चौथा मैच पाक बनाम ऑस्ट्रेलिया का था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। अभी 12 ओवर ही फेंके गए थे कि पाकिस्तानी दर्शकों ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर कागज की मिसाइल बनाकर हमला किया। इसके बाद मैच तुरंत रोक दिया गया।

The first ODI between Pakistan and Sri Lanka at Karachi has been abandoned due to rain 😞
It's the first time an ODI has ever been washed out at the venue. As you can see, it was a bit wet...#PAKvSL pic.twitter.com/mWGYrAzL3x

— ICC (@ICC) 27 September 2019


दंगो के चलते मैदान में नहीं पहुंचे खिलाड़ी
कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरा रद होने वाला मैच भी पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का था। साल 1988 में कंगारु टीम सीरीज का दूसरा वनडे खेलने कराची पहुंची थी मगर उस वक्त वहां के हालात काफी गंभीर थे। चारों तरफ दंगा फैला हुआ था ऐसे में मैच अफिशल ने मैदान में खिलाड़ियों को उतारे बिना वनडे रद करने का फैसला लिया।
दर्शकों ने मचाया हंगामा
कराची में एक मैच और है जो दर्शकों के हंगामा करने के चलते बीच में रोक देना पड़ा। ये मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का। साल 1989 में के श्रीकांत की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने पाक दौरे पर गई थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला कराची में खेला गया। इस मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पाक को पहले बैटिंग का न्यौता दिया। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। 28 रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद दर्शकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया, मैदान में बोतले फेंकी जाने लगी। अंत में मैच को बेनतीजा खत्म करना पड़ा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari