-2 करोड़ 46 लाख रुपए का लगेगा फाउंटेन, जुडको ने शुरू की एजेंसी की तलाश

RANCHI : शहर के लोगों के लिए अब तक का सबसे महंगा म्यूजिकल फाउंटेन करमटोली तालाब में लगने जा रहा है। जुडको की ओर से इसके लिए एजेंसी चयन का काम शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 2 करोड़ 46 लाख रुपए में यह फाउंटेन लगाया जाएगा। इसके लिए दूसरे शहरों के बड़े तालाबों में फाउंटेन लगाने वाली एजेंसी का चयन किया जा रहा है। इस महीने के अंत तक एजेंसी चयन का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद काम शुरू हो जाएगा। इस तालाब में घूमने आने वाले लोगों के लिए कई सुविधाएं हैं।

पहला म्यूजिकल फाउंटेन

अब तक रांची शहर में कहीं भी म्यूजिकल फाउंटेन नहीं लगाया गया है। गर्वनर हाउस में एक फाउंटेन लगा है, लेकिन वह छोटा है। करमटोली तालाब में लगने वाला यह फाउंटेन शहर में अब तक लगने वाले सभी फाउंटेन से एडवांस है।

.बॉक्स

तालाब के ब्यूटीफिकेशन पर 10 करोड़ खर्च

जुडको की ओर से 10.37 करोड़ की लागत से इस तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। रात के समय रंगीन लाइट की रोशनी में तालाब की सुंदरता देख लोग अभिभूत हो रहे हैं। यहां पहले सामान्य फ्लोटिंग फाउंटेन लगना था, लेकिन अब उसकी जगह म्यूजिकल फाउंटेन व पैडल बोट लगाए जाएंगे।

तालाब में क्या है खास

-तालाब की बाउंड्रीवाल न कराकर चारों ओर लोहे की ग्रिल लगाई गई है। आम लोग तालाब परिसर के अंदर का नजारा बाहर से भी देख पाएंगे।

-तालाब के किनारे चिल्ड्रेन पार्क तैयार हो रहा है।

-तालाब में गिर रहे गंदा पानी को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा।

-तालाब के बीच लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन, गीतों की धुन पर आधारित होगा फ ाउंटेन का फ व्वारा।

-तालाब में पैडल बोट की भी होगी सुविधा। आम लोग करमटोली तालाब में बोटिंग का लेंगे मजा।

-तालाब के एक किनारे दो पब्लिक टॉयलेट व फ‌र्स्ट फ्लोर पर एक फूड कोर्ट की होगी सुविधा।

-तालाब के चारों ओर लगाए गए हैं हरे-भरे पौधे।

-तालाब परिसर में एक बायो टॉयलेट की भी है सुविधा।

-तालाब परिसर में तीन छठ घाट बनाए गए हैं। यहां लाइट की विशेष व्यवस्था है।

-एक किनारे पर सरना स्थल का सौंदर्यीकरण किया गया है।

-वाहनों की पार्किंग के लिए है पर्याप्त व्यवस्था।

-बारिश के मौसम में आम लोगों के खड़े होने के लिए बनाए गए हैं टेंसाइल स्ट्रक्चर।

-तालाब परिसर के चारों ओर लगाई गई हैं आकर्षक लाइट।

-पार्क को नो कंक्रीट जोन के रूप में किया गया है विकसित।

Posted By: Inextlive