एक नए एड में करण जौहर दिखे समलैंगिक लोगों के दिलों को छू रहा काॅमर्शियल
2019-11-12T13:14:56Zगौरी शिंदे ने हाल ही में एक कॉमर्शियल डायरेक्ट किया जो समलैंगिक प्यार के टॉपिक को छूता है और इसमें करण जौहर नजर आ रहे हैं। गौरी ने बताया कि उन्होंने सेंसिटिविटी और ह्यूमर को कैसे बैलेंस किया
कानपुर (फीचर डेस्क)। अगर आपने एक सूप ब्रांड का वह एड, जिसमें करण जौहर नजर आ रहे हैं, देखा है तो काफी चांस हैं कि इसने आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ी होगी। इस एड में दिखाया गया है कि रात तीन बजे एक लड़का करण के दरवाजे पहुंचता है और वह उसका वेलकम करते हैं। एक तरफ जहां फिल्म इंडस्ट्री समलैंगिक लव स्टोरीज को लेकर थोड़ा खुल रही है वहीं इस एड की तारीफ इसलिए की जा रही है क्योंकि इसने इस टॉपिक को लोगों के लिविंग रूम तक पहुंचाया है।
बहुत ही अनोखा है यह आइडिया
Shah Rukh Khan Birthday: करण जौहर से लेकर अनुष्का शर्मा तक, इन बाॅलीवुड सेलेब्रिटीज ने किंग खान को ऐसे दी बधाई
कैसे किया डायरेक्टर को डायरेक्ट?
भले ही करण अक्सर कहते नजर आ जाते हों कि उनकी जगह कैमरे के पीछे है लेकिन जब वह कैमरे के सामने आते हैं तो बहुत नैचुरल लगते हैं। जब गौरी से बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक को डायरेक्ट करने का एक्सपीरियंस पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, 'करण को डायरेक्ट करके बहुत मजा आया। जिस तरह वह खुद को कैमरे के सामने एक्सप्रेस करते हैं वह बहुत जेन्युइन और इंस्टिंक्टिव होता है। मैंने उन्हें उनके जैसा बने रहने को कहा, वह ऐसे में बेस्ट रहते हैं।'
mohar.basu@mid-day.com
Dostana 2 बनाने जा रहे करण जौहर, कार्तिक आर्यन-जाह्नवी कपूर समेत नजर आएगा टीवी का यह सितारा