अक्‍सर आपने भी लोगों को कुछ ऐसे कमेंट करते सुना होगा जो मशहूर और कामयाब फिल्‍म निर्माता र्निदेशक और टीवी होस्‍ट करण जौहर को गे बताते होंगे। क्‍या आपने सोचा है कि खुद करण इस बारे में क्‍या कहते हैं। हाल ही में एक ब्‍लॉग में करन ने इस बारे में अपने इमोशंस शेयर किए और उन पर ऐसे कमेंट करने वालों को एक भावुक मगर करारा जवाब दिया जानिए क्‍या कहा करन ने।

दिन की शुरूआत गालियों से
एनडीटीवी.कॉम पर लिखे अपने कॉलम में करण ने सोशल मीडिया ट्रॉलिंग पर बात की है। इस कॉलम का नाम है 'करण अफेयर्स'। इसमें उन्होंने सेक्सुअलिटी पर लोगों के भद्दे कमेंट्स के बारे में अपनी टीस को बयां किया है। उन्होंने लिखा है, 'ऐसा क्यों है कि जब भी मैं इंस्टाग्राम पर पाउटिंग पिक्चर शेयर करता हूं तो लोग मुझे छक्का या गे कहते हैं?' करण जौहर ने लिखा कि उनके दिन की शुरूआत अक्सर गालियों और भद्दे कमेंट्स से होती है। उन्होंने लिखा कि वे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन शुरुआत लोगों में से हैं, जो ट्विटर पर सबसे पहले आए। तब उन्हें लगा था कि वे एक ऐसे संसार में कदम रखने जा रहा हैं, जहां लोग उन्हें पसंद करेंगे। उन्हें और उनके काम के बारे में जानेंगे, सबकुछ बहुत अच्छा होगा। लेकिन जब उन्होंने यहां अपने विचार रखने शुरू किए तो कुछ और ही हुआ। उन्होने बताया कि जो लोग उनसे जुड़े, उनकी भाषा काफी अपमानजनक होती है। सुबह उठते ही वे उन्हें गे और कई भद्दे नामों से गुड मॉर्निंग कहते हैं। यहां तक कि लोग लगतार उन्हें छक्का कहते रहे हैं।

जेस्चर और बात करने के अंदाज का मजाक
करण कैमरे के पीछे से बेहतरीन काम करते हैं। बतौर फिल्ममेकर उनका कद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा है। वह ऐसे मुकाम पर बैठे हैं, जहां हर नया डायरेक्टर पहुंचने के सपने देखता है। लेकिन जब वे कैमरे के सामने आते हैं, तो उनके हाव-भाव को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। इस बारे में करण्ा ने जानने की कोशिश की कि आखिर क्यों लोग उनके बारे में ऐसी बात करते हैं इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों से पूछा, परिवार में बात की यहां तक कि थेरेपिस्ट से भी संपर्क किया। उन्होंने जानना चाहा कि जब भी वे इंस्टाग्राम पर पाउटिंग पिक्चर शेयर करते हैं तो लोग उन्हें छक्का या गे क्यों कहते हैं? उन्होंने थेरेपिस्ट से पूछा कि आखिर उनके साथ ही लोग इस तरह से बातें क्यों करते हैं? करण ने कहा कि हां वे जानते हैं कि वे बॉडी बिल्डर टाइप नहीं हैं, पर क्या उनके पास मस्कुलर बॉडी और सिक्स पैक एब्स होते तो वो पाउट नहीं करते। उन्होंने ये भी माना कि जब वो डांस करते हैं तो भूल जाते हैं कि उनके हाथ और पांव कहां जा रहे हैं।

बहुतों से बेहतर इंसान
बेहद दर्द के साथ करण ने कहा कि हो सकता है वे भी ऐसी हरकतें करने वालों के जितना ही दुखी, अकेले और उलझे हुए इंसान हों, लेकिन एक चीज वे अच्छी तरह समझते हें कि वे उनसे ज्यादा अच्छे इंसान हैं। इस बात पर उनके फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद बहुत से दोस्तों ने मोहर लगाई। करण के पुराने दोस्त शाहरुख ने भी ट्वीट कर कहा, 'तुम्हारी संवेदनशीलता, मेहनत और टैलेंट साबित करता है कि तुम किसी भी मामले में दूसरों से आगे हो।' इसके जवाब में करण ने लिखा कि उन्हें शाहरुख से कुछ ऐसे ही कमेंट की उम्मीद थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth