कार्बन ने इंडियन मार्केट में 4 नए बजट एंड्रोइड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं.कंपनी का कहना है कि इन नए स्मार्टफोन्स की लिस्ट में हैं कार्बन ए16कार्बन ए35 कार्बन ए90 और कार्बन ए99. ये सारे नए स्मार्टफोन्स पर्पस्ली फेस्टिव सीजन के टाइम लॉन्च किए गए हैं.


Karbonn A16 and Karbonn A99इस फोन का प्राइस है Rs. 6,490 जबकि ए35 इस नए लॉन्च हुए फोन्स में सबसे कॉस्ट्ली है जिसका प्राइस है Rs. 7,490. इसके अलावा कार्बन ए90 का प्राइस है Rs. 5,490 और कार्बन ए99 मिल रहा है Rs. 6,590 का.इन चारों फोन्स में से कार्बन ए16 और ए99 इस हफ्ते की शुरुआत में ही ऑनलाइन लिस्ट कर दिए गए थे. इन दोनों के फीचर्स काफी हद तक सेम हैं पर जो बेसिक डिफरेंस इन दोनों में देखने को मिलता है वो है इनकी बैटरी में डिफरेंस. कार्बन ए99 में मिल रही है 1400एमएएच बैटरी और कार्बन ए16 में है 1350एमएएच बैटरी. ये दोनों ही डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) फोन हैं.


इसके अलावा कार्बन ए16 और ए99 में 4 इंच डब्लूवीजीए(400x800) पिक्सल्स रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले, डुअल कोर 1.3गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4जीबी इनबिल्ट मेमोरी जो माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक एक्सपैंडेबल है, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा है. ये दोनों हैंडसेट्स 4.2 जेलीबीन पर काम करते हैं.Karbonn A35

कार्बन ए35 में 5 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले और 1 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन एंड्रोइड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच पर काम करता है. इसमें 1800एमएएच बैटरी, रियर ऑटोफोकस के साथ 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस फोन में हंगामा, कार्बन लाइव, वॉट्सएप और ऑफिस सूट जैसे एप्स प्रीलोडेड हैं. Karbonn A90 ये फोन 4 इंच आईपीएस डिस्प्ले के साथ मिल रहा है और इसका रिजॉल्यूशन अभी स्पेसिफाय नहीं किया गया है. ये फोन भी कार्बन ए35 की तरह एंड्रोइड 4.0 पर काम करता है और इसमें भी 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है. 512 एमबी रैम के साथ इस फोन में भी मिल रहा है 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा या नहीं इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है. इसके अलावा इसमें 1400एमएएच बैटरी है और ये फोन भी डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) सपोर्ट करता है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav