बॉलीवुड में करीना के 5 अवतार, जिन्होंने फैंस को बनाया दीवाना
Updated Date: Thu, 21 Sep 2017 11:57 AM (IST)बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं। मां बनने के बाद करीना फिलहाल किसी फिल्म में तो नजर नहीं आईं। लेकिन अपने करियर में उन्होंने कई इंट्रेस्ट्रिग रोल प्ले किए हैं। चमेली से लेकर जब वी मेट तक करीना के खाते में कई मशहूर रोल आए...
1. रिफ्यूजी :
बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब किसी कलाकार ने अपनी पहली फिल्म से छाप छोड़ी है। करीना ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में करीना ने 'नाजनीन' का किरदार निभाया था। दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया। बस यहीं से उनके फिल्मी करियर को पंख लग गए।
3. ओमकारा :
एक अभिनेत्री के लिए कभी भी मल्टीस्टारर फिल्म में पहचान बना पाना आसान नहीं होता। साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, सैफ अली खान और विवेक ओबेराय जैसे सितारे थे। इसके बावजूद करीना के डॉली मिश्रा के किरदार को पहचान मिली।
5. जब वी मेट :
फिल्म 'जब वी मेट' को कौन भूल सकता है। इस फिल्म में करीना का 'गीत' नाम का किरदार भारतीय सिनेमा में हमेशा याद किया जाएगा। इम्तियाज अली की इस फिल्म में काम करके करीना ने साबित कर दिया। कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है।