बॉलीवुड की जाने मानी एक्‍ट्रेस और सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर इन दिनों विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. करीना कपूर खान विश्‍व हिंदू परिषद वीएचपी के निशाने पर आ गई हैं. वीएचपी से जुड़ी एक संस्‍था की मैग्‍जीन में करीना कपूर के सैफ अली खान के साथ निकाह सवाल उठाये गये हैं. लव जेहाद के मामले उठाने वाली इस मैगजीन ने अब करीना को लवजेहाद का शिकार बताया है.

आधा चेहरा हिंदू, आधा मुस्िलम
वीएचपी की दुर्गावाहिनी ने मुस्लिम युवकों से शादी करने वाली हिंदू महिलाओं के लिए 'रीकनवर्ट' नाम से एक अभियान शुरू किया है. ऐसे में महिला विंग दुर्गावाहिनी की ओर से संचालित मैगजीन 'हिमालय ध्वनि' इसी मुद्दे पर निकाली जा रही है. इस विंग ने लव जेहाद के खिलाफ सैफ अली खान से शादी करने वाली करीना कपूर की तस्वीर के जरिये एक मुहिम शुरू की है. जिसमें मैग्जीन हिमालय ध्वनि में करीना कपूर की तस्वीर कवर पेज पर छापी गई है. इस तस्वीर में अभिनेत्री करीना का आधा चेहरा असली हिंदू और आधा चेहरा बुर्के से ढका मुस्िलम दिखाया गया है. इसके अलावा मैग्जीन के कवर पेज पर धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण लिखा गया है.

राष्ट्र बंटा और पाकिस्तान बना
इस मैग्जीन की कवर पेज पर करीना की तस्वीर छापने को लेकर कई सवाल उठायें जा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि मैग्जीन इसे पोस्टर गर्ल के रूप में छाप रही है. वहीं इसके संपादकीय में लिखा गया है कि आज लव जेहाद एक बड़ा विषय बन चुका है. इसमें काफी चर्चा हो चुकी है. धर्मांतरण के कारण ही राष्ट्र बंटा और पाकिस्तान बना. इसमें यह भी सवाल उठा कि क्या अगर एक हिंदू लड़की गलती से मुस्िलम बन जाती है तो क्या उसे लव जेहाद से निकलने का मौका नहीं है. क्या उसे वापस अपने धर्म में आने का अधिकार नहीं है. दुर्गा वाहिनी आजकल लव जेहाद में फंसी हिंदू लड़कियों को फिर से हिंदू धर्म में वापस लाने का अभियान चला रही है. ऐसे में इस मामले में संस्था ने करीना कपूर खान का सहारा लिया है और उन्हें ही मुद्दा बनाया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh