ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न्: महिला कॉलेज में अंतिम दिन शास्त्रीय नृत्य व संगीत के साथ कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) यूथ फेस्टिवल का समापन धूमधाम से किया गया। महिला कॉलेज परिसर में आयोजित यूथ फेस्टिवल में विभिन्न कॉलेजों से आए 300 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कला के रंग बिखेरे। कार्यक्रम के अंतिम व समापन के दिन युवाओं ने क्लासिकल डांस कत्थक, भारत नाटयम व ओडिशी नृत्य पेश कर दर्शकों का मनमोहा। दूसरी ओर प्रतिभागियों के प्रतिभा को देख दर्शकों ने तालियों की गूंज से हौसलाफजाही किया। वहीं विभिन्न कॉलेजों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने को रोक नहीं पाए और अपनी मोबाइल से कार्यक्रम की तस्वीर व वीडियो बनाते नजर आए। अंतिम दिन 5 इवेंट हुए। इसमें विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागी हिस्सा लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विभिन्न इवेंटों लिए विभिन्न जजों के पैनल मौजूद रहे, जिन्होंने बारिकी से विभिन्न प्रतियोगिता को देख स्थान देने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं समेत शिक्षिक-शिक्षिकाएं यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेती नजर आईं। सभी लोग विभिन्न ग्रुप बनाकर सेल्फी लेती नजर आईं।

प्रतिभा निखारता है मंच

कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर की टीम 24 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। महिला कॉलेज में आयोजित केयू यूथ फेस्टिवल का समापन सह प्राइज वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डा। शुक्ला मोहांती उपस्थित हुई। समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ। शुक्ला मोहांती ने कहा कि युवा महोत्सव में विभिन्न कालेजों से प्रतिभागियों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं में काफी जोश देखी गई। यह मंच युवाओं का है जो उनकी प्रतिभा को निखारता है। इससे उनमें आपसी पहचान और सौहार्द बढ़ेगा। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ। एसएन सिंह, प्रोक्टर डॉ। एके झा, डीएसडब्ल्यू डॉ। टीसीके रमण, सीसीडीसी डॉ। केएन प्रधान, महिला कालेज प्राचार्या डॉ। आशा मिश्रा आदि उपस्थित थीं।

Posted By: Inextlive