प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर आतिशबाजी व मिठाईयां बांटी गई

DEHRADUN कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत का जश्न दून में भी दिखा। ट्यूजडे को जैसे ही चुनाव के परिणाम सामने आए तो भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत के जश्न में प्रदेश मुख्यालय पर आतिशबाजी के साथ मिठाईयां बांटी गई। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के साथ इस जीत के जश्न में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की। सीएम ने कहा कि इस जीत का असर आने वाले निकाय व 2019 के लोकसभा चुनावों में नजर आएगा।

 

भाजपाईयों ने बांटी मिठाई

बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि कर्नाटक की जीत पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास एजेंडा के परिणामस्वरूप मिली है। पीएम बनने के बाद उन्होंने पहली बैठक में कहा था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कर सत्ता तक पहुंचे हैं। सरकार बनने से अब तक भाजपा पर भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप नहीं लगा है। पीएम ने इन चार वषरें में दुनिया के सामने विकास का मॉडल रखा है। चीन व फ्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था को भारत की अर्थव्यवस्था ने पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि कर्नाटक की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों व स्वच्छ प्रशासन पर अपनी मुहर लगाई है। सीएम ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कुशल रणनीति का भारत ही नहीं दुनिया भी लोहा मानने लगी है।

Posted By: Inextlive