कर्नाटक व‍िधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। दोपहर तक के रुझानों में भाजपा बहुत की ओर बढ़ती द‍िख रही है। ऐसे में पश्‍च‍ित बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने व‍िजेताओं को बधाई देते हुए एक ट्वीट क‍िया है। इस ट्वीट में उन्‍होंने कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर का खास ज‍िक्र क‍िया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है
नई दिल्ली (पीटीआई)।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। ऐसे में शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की सीटें कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर की सीटों से काफी आगे दिखीं। हालांकि बीच में कई बार इनमें काफी उतार-चढ़ाव भी दिखा। वहीं दोपहर तक के आए रुझानों में भाजपा बहुत की ओर बढ़ती दिख रही है। भारतीय जनता पार्टी जहां 114 सीटों पर वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस 64 सीटों और जनता दल (सेक्युलर) 40 सीटों पर हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर है।

Congratulations to the winners of the Karnataka elections. For those who lost, fight back. If Congress had gone into an alliance with the JD(S), the result would have been different. Very different

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 15, 2018


कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर का खास जिक्र किया
ऐसे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए कर्नाटक चुनाव के विजेताओं को बधाई दी। हालांकि जीत की बधाई देते हुए उन्होंने किसी दल का नाम नहीं लिया। मुख्यमंत्री ममता ने ट्वीट में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर का खास जिक्र किया है। ममता ने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी अगर जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरी होती तो परिणाम कुछ और ही कह रहे होते। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में 222 सीटों के लिए हाल ही में 12 मई को चुनाव हुए थे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव मतगणना: दोपहर के रुझान में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर, यहां देखें अन्य पार्टियों का हाल
कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम : इन 5 सीटों पर अटकी हैं लोगों की निगाहें, यहां एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं ये बड़े चेहरे

Posted By: Shweta Mishra