Karwa Chauth 2021 : करवा चाैथ पर हर महिला को सजने-संवरने का शौक होता है। ऐसे में इस खास दिन पर खूबसूरत दिखने और परफेक्ट लुक पाने के लिए अपना सकती हैं ये 5 आसान आइडिया...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Karwa Chauth 2021 Top Makeup Ideas : करवा चाैथ में पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम के समय महिलाएं अच्छे से सज-सवंरकर पूजा करती हैं। इसके बाद चांद का दीदार कर अपने पति के हाथों से पानी पीकर अपना उपवास करती है। वक्त के साथ-साथ करवा चाैथ एक ट्रेंडी फेस्टिवल बनता जा रहा है। इस दिन हर महिला की चाहत होती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखे। इसके लिए अधिकांश महिलाएं पूजा के समय साड़ी, लहंगा या फिर कोई दूसरा लेटेस्ट आउट फिट पहनती हैं। इसके अलावा ड्रेस के मुताबिक ज्यूलरी भी पहनती है। हालांकि इस सबके साथ खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का लीड रोल होता है। ऐसे में आइए यहां पढ़ें कि इस करवा चाैथ पर इस तरह से पाएं एक परफेक्ट लुक...

ज्यूलरी
मेकअप में ज्यूलरी एक इंम्पाॅरटेंट रोल प्ले करती है। ड्रेस के साथ ज्यूलरी का सेलेक्शन करें। अगर ड्रेस में हल्की इंब्राॅयडी है तो हैवी ज्यूलरी और अगर हैवी इंब्राॅयडी है तो फिर हल्की ज्यूलरी फिट फैटती है।

हेयर स्टाइल
खूबसूरत दिखने में हेयर स्टाइल का बड़ा रोल होता है। ओपन हेयर के अलावा जूड़ा या पोनी भी जबरदस्त लुक देता है। करवा चाैथ के दिन कर्ल या स्ट्रेट हेयर के अलावा जूड़े या पोनी में गजरा भी लगा सकती हैं।

मेकअप
चेहरे को वाॅश कर उस पर अच्छे से मॉइश्चराइजर और फिर फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद आईशैडो, काजल, लाइनर और मस्कारा लगाएं। आइब्रोज और होठों को बेहतरीन शेप देकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं।

Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर वर्षों बाद बन रहा है विशेष योग, पढ़ें चांद की पूजा और अर्घ देने का शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth 2021 : कब है अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चाैथ, जानें निर्जला रखे जाने वाले इस व्रत के बारे में
Karwa Chauth 2021 : इस तरह शुरू हुआ करवा चाैथ का व्रत, जानें इसका इतिहास और महत्व
Karwa Chauth 2021 : करवा चाैथ व्रत में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानें क्या करे और क्या न करें

Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ पर वर्षों बाद बन रहा है विशेष योग, पढ़ें चांद की पूजा और अर्घ देने का शुभ मुहूर्त

Posted By: Shweta Mishra