भारतीय सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक जम्मू कशमीर में हुए हिमस्खलन से नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है. ये हादसा गुरेज और सोनमर्ग में हुआ है.

11 जवान लापता हैं और उनके बर्फ़ तले फँसे होने की आशंका जताई जा रही है। बीबीसी से बातचीत में आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख अमीर अली ने बताया कि पाकिस्तान सीमा से लगे गुरेज में बुधवार रात को हिमस्खलन हुआ था.इसकी चपटे में सेना के कई जवान आ गए। ख़बरों के मुताबिक छह शव निकाले जा चुके हैं।

दूसरा हिमस्खलन सोममर्ग में हुआ जहाँ तीन जवानों के मारे जाने की ख़बर है। दुर्गम इलाका होने के कारण यहाँ पहुँचना मुश्किल है। सेना का कहना है कि गुरेज और सोममर्ग में हेलीकॉप्टर नहीं उतर पा रहे हैं।

एक सेना अधिकारी ने बताया है कि एक विशेष दल तैनात किया गया है ताकि बर्फ़ में फँसे सेना के जवानों को बचाया जा सकते। बर्फ़बारी के कारण इन इलाक़ों में भारी बर्फी जमा हो गई थी। आपदा प्रबंधन केंद्र ने चेतावनी दी है कि कुछ और इलाकों में भी हिमस्खलन आ सकता है।

Posted By: Inextlive