गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को लेकर राज्यसभा में तीन बिल पेश किये हैं उसमें धारा 370 हटाने का भी जिक्र है। कश्मीर की समस्या को लेकर क्रिकेटर इरफान पठान और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइये जानें दोनों ने ट्विटर पर क्या कहा है।

कानपुर। गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की समस्या को लेकर राज्यसभा में तीन बिल पेश किये हैं, उसमें कश्मीर से धारा 370 को हटाने का भी जिक्र है। जम्मू-कश्मीर में बढ़े तनाव को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुपम खेर ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि कश्मीर की समस्या का समाधान शुरू हो गया है।

Kashmir Solution has begun.🇮🇳

— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 4, 2019
इरफान खान का ट्वीट
क्रिकेटर इरफान खान ने अपनी ट्वीट में लिखा, 'बात यह है कि अमरनाथ यात्रियों को वापस जाने के लिए कहा गया है और यात्रा को रोकने का मतलब है कि वह खतरे में है। इसीलिए सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। अपनी गंदी सोच बदलो। हर बात में धर्म को मत घुसेड़ो। हर बात में सबूत मत मांगो।'

The fact that #AmarnathYatris have been asked to go back and stopped the #Yatra means it is under threat. That's why security measures are taken. Apni gandi soch Badlo. Har baat mein religion mat daalo. Har baat mein saboot mat maango.

— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 4, 2019


परेश रावल का ट्वीट
इसके अलावा परेश रावल, विवेक ओबेरॉय, रवीना टंडन समेत कई सेलेब्रिटीज ने ट्वीट के जरिए भारत सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। परेश रावल ने पीएम नरेंद्र मोदी की  एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आपको सौ सौ सलाम!'

Sau sau Salaam aapko ! pic.twitter.com/OnFcMlM5T0

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019
दिया मिर्जा का ट्वीट
बॉलीवडु एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'मेरा विचार कश्मीर के साथ है। मैं कश्मीर में शांति की दुआ करती हूं।'

My thoughts are with #Kashmir. Praying for peace 🙏🏻 #KashmirNeedsAttention

— Dia Mirza (@deespeak) August 5, 2019
रवीना टंडन का ट्वीट
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस फैसले के बाद एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी ट्वीट में कुछ लिखने के बजाय इंडियन फ्लैग वाली कई सारी इमोजी शेयर की हैं।

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳.

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 5, 2019


विवेक ओबेरॉय का
नरेंद्र मोदी की बायोपिक में मुख्य किरदार अदा करने वाले बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। विवेक ने लिखा है, 'भारत के लिए शहीद हुए उन सभी बहादुरों के लिए यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी...इस फैसले के लिए सलाम है आपको।'

This is the greatest homage to all those braves martyred for the dream of a United India. 🇮🇳🇮🇳
Hats off and a big thank you to @narendramodi ji and @AmitShah ji from the heart of each and every patriotic Indian. #OneIndia #AkhandBharat #JaiHind 🇮🇳
Bye Bye #Article370 #35A 👋

— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) August 5, 2019
कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात

बता दें कि शु्क्रवार को भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी तीर्थयात्रा को बाधित करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों व अमरनाथ यात्रियों को एक सलाह जारी की। इस दाैरान सभी अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर की घाटी से तुरंत वापस अपने घर लौट जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(एनएसए) अजीत डोभाल व गृह सचिव राजीव गौबा के बीच रविवार को एक बैठक भी हुई।

 

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar