दक्षिण कश्‍मीर में पुलवामा जिले के तराल इलाके में आज सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया.


इलाके में फैला तनावपुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. इस तनाव की मुख्य वजह वह आतंकी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के एक समूह ने हिंसक प्रदर्शन किया और मारे गये आतंकवादी का शव मांगा. प्रदर्शनकारियों ने दो पुलिस के मोबाइल बंकरों में आग लगा दी. जिससे पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. पाकिस्तानी नागरिक था आतंकी
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां से करीब 45 किमी दूर तराल क्षेत्र में अरिपाल गांव के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ. मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकी मारा गया है. फिलहाल अभियान जारी है. प्रवक्ता ने कहा,'आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है. उसके पास एक एके-47 राइफल मिली है.' उन्होंने बताया कि इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया है. हालांकि बाद में पुलिस ने मारे गये आतंकी की पहचान मदनी भाई के रूप में किया है. वह पाकिस्तानी नागरिक है और जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखता था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh