जानकारी है कि देश में लगातार बढ़ रही असहिष्‍णुता पर बहस को लेकर अब एक कश्‍मीरी पंडित ने आवाज उठाई है। इस क्रम में इस कश्‍मीरी पंडित ने आंखों पर पट्टी बांधकर लोगों से उनको गले लगाने की अपील की। उनके ऐसा करने के पीछे कारण ये है कि ताकि घाटी में समुदायों के बीच भाईचारे को बहाल किया जा सके। घाटी के बीच ऐसी पहल करने वाले का नाम है संदीप मावा।

संदीप ने शुरू किया अभियान
बता दें कि संदीप पेशे से डॉक्टर हैं। इसके साथ ही वह जम्मू कश्मीर रेकन्सिलीऐशन फ्रंट के प्रेसिडेंट भी हैं। बता दें कि संदीप को ऐसा करने की प्रेरणा पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद उस मुस्लिम से मिली जिसने आंखों पर पट्टी पर बांधकर लोगों को उसको गले लगाने की अपील की थी। यहां ये बताना जरूरी होगा कि डॉक्टर संदीप के साथ सिक्ख और मुस्िलम समुदाय के लोग भी इसमें शामिल हुए। ये सब वही लोग हैं जिन्होंने सभी धर्मों के लोगों को गले लगाकर असहिष्णुता और प्रेम का संदेश लोगों के बीच फैलाया।
ऐसा बोले डॉक्टर संदीप
इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि सभी इंसान एक जैसे ही हैं। सभी को बनाने में जब भगवान ने कोई अंतर नहीं किया, तो भला कोई विभाजन क्यों। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी तरह की असहनशीलता नहीं होनी चाहिए। वह यही संदेश लोगों तक भेजना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह नहीं चाहते कि नेता धर्म के आधार पर लोगों के बीच भेदभाव करें। वह किसी को भी कश्मीरियत को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। वह नफरत भरे अभियानों का विरोध करते हैं।

केंद्र सरकार से की गुजारिश
मौके पर डॉक्टर संदीप कहते हैं कि नेताओं को कश्मीर की जनता को अकेले छोड़ देना चाहिए। यहां के लोगों को विभाजित नहीं करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वे अपने तरीकों में सुधार नहीं करते हैं तो कश्मीर में असैन्य क्रान्ित होगी। इतना ही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार से कश्मीर मुद्दे पर ध्यान देने की गुजारिश की है। कश्मीर मुद्दे पर ध्यान देने के लिए केंद्र सरकार को पाकिस्तान से बात करनी होगी।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma