भारत और नेपाल के संबंधों में दिन ब दिन नजदीकी आती जा रही हैं। अब भारत ने नेपाल की राजधानी काठमांडू तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना बनाई है। अभी हाल ही पास हुए रेल बजट में इस 359 किलोमीटर लाइन के सर्वेक्षण के लिए करीब 54 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है। इसके अलावा लाइन को लेकर सर्वेक्षण कार्य भी शुरू हो चुका है।


बजट पास हो चुकाभारत अब नेपाल की राजधानी काठमांडू तक रेलवे लाइन बिछाने जा रहा है। अब दिल्ली से काठमांडू तक करीब 359 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो हाल ही में नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की 19-24 फरवरी तक हुई भारत यात्रा के बाद यह फैसला लिया गया है। तभी इसके लिए रेल बजट में धन भी आवंटित हो गया है। 25 फरवरी को संसद में रेलमंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश रेल बजट 2016-17 में इसके लिए 54 लाख रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया है। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के अधीन उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले के बढ़नी से काठमांडू तक 359 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। सर्वेक्षण कार्य शुरू
यह रेलवे लाइन बढ़नी से कपिलवस्तु और लुम्बिनी होते हुए काठमांडू तक जाएगी। इतना ही नहीं यह रेलवे लाइन नेपाल के एक और महत्वपूर्ण पर्यटन आकर्षण चितवन राष्ट्रीय वन उद्यान के समीप से होते हुए निकलेगी। इस नई रेलवे लाइन के बिछने की योजना लगभग पूरी हो चुकी है। जिसमें नेपाल ने भी भागीदारी निभा रहा है। इसमें रेलवे लाइन को बिछाने के लिए भारत आर्थिक संसाधन जुटाएगा तो वहीं दूसरी ओर भूमि अधिग्रहण नेपाल सरकार करेगी। इससे दोनों देशों के बीच माल परिवहन का काम सुचारू रूप से पूर्ण हो जाएगा। इसके लिए सर्वेक्षण शुरू हो चुका है। कहा जा रहा है कि भारत और नेपाल के बीच यह रेलवे लाइन बिछने का काम 2020 तक पूरा होगा।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra