-दिल्ली से ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर लाए गए थे अलकायदा के दोनों संदिग्ध आतंकी

-पुलिस व एटीएस की टीम ने की गहन पूछताछ

RANCHI: अल कायदा के संदिग्ध आंतकी अब्दुल रहमान कटकी और मोहम्मद सामी को वापस दिल्ली के तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। डीएसपी, सीसीआर और इस मामले के विशेष अनुसंधान अधिकारी जसिंता केरकेट्टा ने इसकी पुष्टि की है।

नौ दिनों की रिमांड पर थे

गौरतलब है कि जमशेदपुर की बिष्टुपुर पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर कटकी और मोहम्मद सामी को रिमांड पर लिया था। नौ दिनों की रिमांड पर काफी पूछताछ हुई। उससे पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल से दोनों आंतकी जमशेदपुर लाए गए थे। उसके लिए जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली की स्पेशल कोर्ट से इजाज़त ली थी।

एटीएस ने भी की पूछताछ

तमाम औपचारिकताओं के बाद तिहाड़ जेल से कटकी और सामी को जमशेदपुर लाए जाने के बाद काफी हलचल थी। पुलिस की सात दिनों की रिमांड के बाद एटीएस ने तीन दिनों की रिमांड पर दोनों को लेकर पूछताछ की थी। पुलिस और एटीएस दोनों ने बारी-बारी से घाघीडीह में बंद मसूद, राजू और इन दोनों संदिग्ध आतंकियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी।

Posted By: Inextlive