Katrina Kaif has extended her workout time to five hours a day for her upcoming action film


धूम 3 फिल्म में कटरीना कैफ एक्शन करती नजर आएंगी. वह अपने इस डिफरेंट रोल में फिट होने के लिए जमकर वर्कआउट कर रही हैं. सोर्स के मुताबिक, ‘कटरीना अपने रोल की तैयारी करने में जुटी हैं. कुछ दिन पहले ही उनके लंदन से आए ट्रेनर ने उनकी वर्कआउट की टाइमिंग दो घंटे से बढ़ाकर पांच घंटे कर दी है. वह अपने स्टेमिना, रेसिस्टेंस और स्ट्रेंथ की ट्रेनिंग पर है΄. रोल मे΄ बेहतर परफॉर्म करने के लिए कटरीना को इसकी जरूरत भी है.’ राहत की बात यह है कि कटरीना को लगातार पांच घंटे वर्कआउट करने के बजाय उनके ट्रेनर ने इसे दो शेड्यूल में डिवाइड कर रखा है. ब्रेक के समय वह अपनी मीटिंग्स और बाकी बचे काम निपटाती हैं और फिर कुछ समय बाद वह वापस वर्कआउट करने आ जाती हैं.

Posted By: Kushal Mishra