श में कोरोनावायरस के चलते फैली महामारी से जंग चल रही है और इसमें हेल्प करने के तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने अपना हाथ बढ़ाया है। इसी क्रम में अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी नाम जुड़ गया है। इन दोनों ने भी कहा है कि वे पीएम केयर्स फंड औऱ महाराष्ट्र के सीएम के फंड में दान देंगे।

नई दिल्ली (एएनआई, आईएएनएस)। अक्षय कुमार, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और शिल्पा शेट्टी जैसी सिने पर्सनैलिटीज के बाद अब कैटरीना कैफ और दिलजीत दोसांझ भी उन सितारों में शामिल हो गए हैं जो COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने आगे आये हैं।

कैट करेंगी डोनेट

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सोमवार को घोषणा की कि वह राष्ट्र को कोरोवायरस प्रकोप से निपटने में मदद करने के लिए पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगी। कैट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को दान करने की शपथ लेती हैं।

View this post on Instagram

I pledge to donate to the PM CARES fund and the Chief Minister's Relief Fund Maharashtra. Heartbreaking to see the hardship and suffering this pandemic has unleashed in the world.

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on Mar 30, 2020 at 9:00am PDT

दिलजीत दोसांझ भी करेंगे दान

इसके साथ ही गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए 20 लाख रुपये दान करने का फैसला लिया है। दिलजीत ने ट्विटर पर कहा कि इस समय देश की मदद करना सबकी प्रॉयोरिटी है इसलिए वे पीएम केयर्स फंड में दान देने का वादा कर रहे हैं। सरकार ने आपातकालीन स्थिति में कोरोनावायरस से जुड़ी महामारी से निपटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि राहत कोष , या पीएम केयर्स कोष की स्थापना की है।

I&यm committed to donating 20 Lakh rupees to the PM-CARES Fund. Our Priority Now should be to help our country get through this tough time. #TogetherWeCan 🙏🏾 https://t.co/4IbxvSCN2G

— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) March 30, 2020डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी बढ़ाया कदम

इससे पहले सोमवार को, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी घोषणा की थी कि वह भी सरकार का सपोर्ट करेंगे और पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र दोनों में दान करेंगे। अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उदारतापूर्वक दान देने और सरकार की मदद करने का वादा किया है, जिनमें वरुण धवन, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन और बहुत सारे सेलेब्स शामिल हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है और कुल एक्टिव कोरोनावायरस मामलों की संख्या सोमवार को 1,117 हो गई है।

Posted By: Molly Seth