केटी पेरी ने ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है. उनके इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर चार करोड़ 65 लाख से भी ज़्यादा फ़ॉलोअर हो गए हैं. वो ट्विटर पर ऐसी हस्ती बन गई हैं जिसके सबसे ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं.


इससे पहले ये रिकॉर्ड युवा पॉप गायक जस्टिन बीबर का था. उनके ट्विटर पर कुल 46,510,838 फ़ॉलोअर्स हैं जबकि केटी पेरी के अब कुल 46,534,966 फ़ॉलोअर हो गए हैं. ट्विटर से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही केटी पेरी ट्विटर पर पांच करोड़ फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाली शख़्सियत बन सकती हैं.ऑल ट्विटर न्यूज़ ब्लॉग की शे बेनेट कहती हैं, "बीबर पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ख़ासे सक्रिय हैं वो अपने ब्राज़ील टूर को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं लेकिन केटी पेरी अक्तूबर से ट्विटर पर बिल्कुल सक्रिय नहीं हैं. उसके बावजूद वो आगे निकल गईं. उम्मीद है कि जब वो दोबारा ट्विटर पर सक्रिय होंगी तो उनके फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा पांच करोड़ तक पहुंच जाएगा."बीबर से पहले लेडी गागा का जलवा


जस्टिन बीबर से पहले सिंगर लेडी गागा पहले नंबर पर थीं. जस्टिन बीबर ने चार करोड़ फ़ॉलोअर्स का आंकड़ा इस साल जून में छुआ था. इससे पहले इस साल की शुरुआत में आई एक रिपोर्ट में ये आशंका व्यक्त की गई थी कि बीबर के ट्विटर पर फ़ॉलोअर्स में से आधे 'फ़ेक' यानी नकली हो सकते हैं.

जस्टिन बीबर के कई विवादों में पड़ने की वजह से उनकी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ख़ासी आलोचना भी होती है. अपने ब्राज़ील दौरे के दौरान उनके एक वेश्यालय में जाने की ख़बरें भी मीडिया की ख़ूब सुर्खियां बनीं.केटी पेरी और जस्टिन बीबर के बाद लेडी गागा, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और गायिका टेलर स्विफ़्ट का नंबर आता है. अगर फ़ेसबुक की बात करें तो वहां केटी पेरी, लेडी गागा से पीछे हैं.

Posted By: Kushal Mishra