-कंसलटेंट के तैयार किए गए मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स के मॉडल में जानकारी का अभाव

-जानकारियों के साथ अट्रैक्टिव मॉडल तैयार कर लाने का फरमान

KANPUR: चीफ मिनिस्टर के हाथों केडीए क्रिस्टल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कराने की तैयारी कर रहे केडीए अफसरों को इसका मॉडल देखकर निराशा हाथ लगी। उन्होंने कंसलेंट के द्वारा तैयार किए गए परेड स्थित मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स प्रोजेक्ट केडीए क्रिस्टल प्रोजेक्ट के मॉडल को नकार दिया। अफसरों ने अट्रैक्टिव मॉडल तैयार करने का फरमान सुनाया है।

होली के बाद चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट वर्क का शिलान्यास करने सिटी आने की संभावना है। इस दौरान केडीए अफसरों ने केडीए क्रिस्टल सहित कई अन्य प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण कराने की तैयारी कर रहे है। इसी कड़ी में केडीए अफसरों ने एक कंसलटेंट को मुर्गा मार्केट परेड चौराहा स्थित मल्टीलेवल पार्किंग कम शॉपिंग काम्प्लेक्स केडीए क्रिस्टल का अट्रैक्टिव मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया था। मंडे को कंसलटेंट केडीए क्रिस्टल का मॉडल तैयार करके लाया। यह मॉडल पहली ही नजर में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सरवत अली को पसन्द नहीं है। केडीए वीसी जयश्री भोज ने भी इसे नकार दिया है। अफसरों के मुताबिक मॉडल में पार्किग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ग्रीन बेल्ट, स्ट्रीट लाइट आदि जानकारियां का अभाव है। सरवत अली ने बताया कि कंसलटेंट को मॉडल में जो कमियां थी, उन्हें बता दिया गया है। होली के बाद फिर से मॉडल तैयार करके लाने को कहा गया है।

केडीए क्रिस्टल

प्रोजेक्ट- मल्टीलेवल कार पार्किग, शॉपिंग काम्प्लेक्स

स्थान- परेड मुर्गा मार्केट

एरिया- 4636 स्क्वॉयर मीटर

हाईट- 27 मीटर

फ्लोर- डबल बेसमेंट के अलावा 8 मंजिल

शॉप्स -85

कार पार्किग- 650

Posted By: Inextlive