केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया संडे से शुरू हो जाएगी.

- ओंकारेश्वर धाम ऊखीमठ में होगी बाबा केदार के रक्षक भैरवनाथ की पूजा

dehradun@inext.co.in
RUDRAPRAYAG: केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया संडे को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भैरवनाथ की पूजा के साथ शुरू हो जाएगी. केदारनाथ धाम के कपाट नौ मई को खोले जाने हैं.

9 मई को खुलेंगे केदारधाम के कपाट
ओंकारेश्वर मंदिर में संडे देर शाम भैरवनाथ पूजन के साथ विधिवत रूप से केदारनाथ यात्रा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लोक मान्यताओं में भैरवनाथ को बाबा केदार का क्षेत्र रक्षक माना गया है. भैरव पूजन के बाद भैरवनाथ केदारपुरी के लिए रवाना हो जाते है. छह मई को बैंड धुनों के बीच बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारपुरी के लिए रवाना होगी. प्रथम दिवस जाबरी, विद्यापीठ, भैंसारी, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, नाला, नारायणकोटी, मैखंडा समेत कई यात्रा पडावों पर भक्तों को दर्शन देने के बाद डोली रात्रि प्रवास के लिए फाटा पहुंचेगी. सात मई को डोली शेरसी, बड़ासू, रामपुर, सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए गौरामाई मंदिर गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी. आठ मई को डोली गौरीकुंड से जंगलचट्टी, भीमबली व लिनचोली होते हुए केदारपुरी पहुंचकर भंडारगृह में विराजमान होगी. नौ मई को सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे.

Posted By: Ravi Pal