इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका dog कितनी safe या clean जगह पर रहता है. उस पर parasites के हमले का डर हमेशा बना रहता है. बेहतर होगा कि आप parasites को लेकर alert रहें.


कुछ कामन पैरासाइट्स की जानकारी डॉगी को सेफ रखने में हेल्पफुल हो सकती है...Mites: माइट्स एक डॉग से दूसरे डॉग पर ट्रांसफर होते रहते हैं. इनके काटने पर उन्हें काफी तेज खुजली होती है और वो स्किन इरीटेशन से बचने के लिए उस जगह को लगातार अपने पंजों से खुजलाता रहता है.Fleas: फ्लीज वो पैरासाइट्स हैं जो डॉग्स की बॉडी पर पाए जाते हैं और उनके ब्लड पर डिपेंड रहते हैं. ये ह्यूमिड कंडीशन में रहने वाले डॉग्स में ज्यादा पाये जाते हैं पर कुछ खास जगह हैं जो इनकी पहुंच से   बाहर हैं.Lice: इनके काटने पर भी डॉग्स को जबरदस्त खुजली होती है और कई बार तो खुजलाते टाइम खून भी निकल आता है. इनके अंडे डॉग्स के बालों में और बड़े पैरासाइट्स उनकी स्किन के पास मौजूद  होते हैं.
Ticks: टिक्स इतने छोटे होते हैं कि माइक्रोस्कोप से ही देखे जा सकते हैं. ये ज्यादातर डॉग्स के कान के अंदर या पंजों के बीच होते हैं. ये अपना सिर डॉग्स की स्किन में धंसाए रहते हैं. इससे डॉगी को काफी इरीटेशन होती रहती है और उसके बीमार होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav