डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार के मामले को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर डीडीसीए मामले में भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाने पर मानहानि का मुकदमा किया था। मंगलवार को डीडीसीए मामले में दायर आपराधिक मानहानि मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया।


अरुण जेटली ने कोर्ट में दर्ज कराए बयान अरूण जेटली ने अदालत में अपना बयान दर्ज करवाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने मेरे और  मेरे परिवार की छवि खराब की है। इन लोगों ने मीडिया में गलत बयानबाजी भी की है। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल के साथ काम करने वाले के यहां छापा मारा था। इसलिए केजरीवाल सरकार ने उस मामले को भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की थी। भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर अपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। जेटली ने हाईकोर्ट में भी केजरीवाल पर दस करोड़ का सिविल मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। यह पूरा मामला डीडीसीए में उस समय भ्रष्टाचार से जुड़ा है जब वहां पर अरूण जेटली अध्यक्ष हुआ करते थे। केजरीवाल का आरोप है कि जेटली के कार्यकाल के दौरन डीडीसीए में कई करोड़ के घोटाले हुए है।

Posted By: Prabha Punj Mishra