दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को भाजपा द्वारा दायर मानहानि मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी। यहां जानें पूरा मामला...


नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा द्वारा दायर मानहानि के मामले में उन्हें जमानत दे दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल की अदालत ने 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर राहत दी है। भाजपा ने अपने नेता राजीव बब्बर के माध्यम से मानहानि का केस दर्ज कराया था। महिलाएं मेट्रो और बस में कर सकेंगी मुफ्त सफर, दिल्ली सीएम ने किया ऐलानभाजपा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा
मानहानि के इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता, विधायक मनोज कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता आतिशी के खिलाफ कार्यवाही की मांग हुई थी। इन लोगों पर आरोप था कि इन्होंने दिल्ली में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम कटवाए थे। इससे भाजपा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था।केजरीवाल को छोड़ अन्य अारोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी थी।

Posted By: Shweta Mishra