दिल्ली पुलिस ने अनशन पर बैठे टीम अन्ना के मेंबर्स को लेटर भेजकर उनसे हॉस्पिटल जाने की रिक्वेस्ट की है. पुलिस ने टीम अन्ना को भेजे लेटर में उस एफिडेविट का हवाला दिया है जिसमें अनशन की परमीशन के लिए उन्होंने ने कमिटमेंट दिया था कि जरूरत पड़ने पर वे हॉस्पिटल जाएंगे.


दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय हॉस्पिरटल नहीं जाते हैं, तो इसका मतलब है कि वे सुप्रीम कोर्ट के डायरेक्शंस को डिसओबे कर रहे हैं। पुलिस ने अपने लेटर में राम मनोहर लोहिया हॉस्पि टल के डॉक्टर की रिपोर्ट भी टीम अन्ना को भेजी है।दूसरी ओर इस लेटर के मिलने के बाद टीम अन्ना के डाक्टर्स का कहना है कि वीकनेस के बावजूद भी केजरीवाल और गोपाल रॉय को एडमिट होने की जरूरत नहीं है। केजरीवाल ने एलिगेशन लगाया कि गारमेंट उनकी जान से खिलवाड़ की कांस्पिरेसी कर रही है और अटेप्ट ऑफ सुसाइड का केस लगाकर अस्पताल में एडमिट करना चाहती है।  
अपने सोर्सेज का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, मेरा अनशन जारी रहेगा और मैं सुसाइड  के लिए नहीं, बल्कि सेक्रिफाइज के लिए अनशन पर बैठा हूं। गारमेंट क्या जाने इन दोनों में डिफरेंस क्या होता है। केजरीवाल ने जंतर मंतर पर मौजूद लोगों से कहा कि उन्हें जबरन अनशन प्लेस से उठाकर अस्पताल ले जाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आप बचाने के लिए आगे आएंगे और ऐसा नहीं होने देंगे। दूसरी ओर अरविंद के बोलने के बाद अन्ना ने मंच से कहा कि लोकपाल आने तक अनशन जारी रहेगा और सरकार जबरदस्ती करती है तो बात भी नहीं की जाएगी। केजरीवाल की तबीयत इससे पहले एक फोटो सामने आयी जिसमें केजरीवाल काफी वीक लग रहे थे। लेकिन टीम अन्ना के डॉक्टर का बयान हैरान करने वाला है कि केजरीवाल ठीक हैं और २१ दिन तक अनशन कर सकते हैं। आरएमएल के डाक्टर्स  का कहना है कि दोनों एक्टिविस्टों की तबीयत बिगड़ती जा रही है। कीटोन लेवल काफी ऊपर चला गया है। उनके अकॉर्डिंग गोपाल राय का कीटोल लेवल अभी ही डेंजर जोन मे है और वह बार-बार वोमिट कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive