आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में अगले चुनावों के लिए जमीन मजबूत करने के लिए जंतर मंतर पर एक बड़ी रैली की. इस रैली में केजरीवाल ने उपराज्‍यपाल से जल्‍द से जल्‍द चुनावों की मांग की.

एक हफ्ते में भंग करें विधानसभा
जंतर मंतर पर एक बड़ी रैली आयोजित करके आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली राज्य के उपराज्यपाल से प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर विधानसभा भंग करके चुनाव कराने की मांग की है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी फिर से धमकी देने की मुद्रा में आ गई है.
विधानसभा भंग नही तो हस्ताक्षर अभियान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग को कहा है कि अगर उपराज्यपाल एक हफ्ते के भीतर विधानसभा भंग नही करते हैं तो आप पार्टी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी.
आप को मिलेंगी 40 सीटें
अरविंद केजरीवाल ने इस रैली में कहा कि बीजेपी आप पार्टी की ताकत देखकर डर रही है और इसलिए चुनाव कराने से बच रही है. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि अगर हाल ही में चुनाव कराए गए तो आप पार्टी को लगभग 40 सीटें मिलेंगी, चुनावों के अक्टूबर में होने पर यह संख्या बढ़कर 55 से 60 के करीब पहुंच जाएगी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली के चुनाव फरवरी 2015 तक टलते हैं तो बीजेपी का दिल्ली विधानसभा से सूपड़ा साफ हो जाएगा.
बीजेपी के कब्जे में उपराज्यपाल
इस रैली में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल बीजेपी के कहे अनुसार चल रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन स्वतंत्र रूप से नही कर रहे हैं और वे अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra