फर्जी डिग्री के मामले में फंसे आम आदमी पार्टी के पूर्व कानून मंत्री का अब तक सर्मथन कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब उनसे खफा हो गए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मंत्री महोदय ने उनसे धोखा किया है। ये जानकारी उनके पार्टी के लोगों के हवाले से सामने आ रही है।


फिल्हाल दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर इस मामले के दस्तावेज जुटाने के लिए मुंगेर पहुंच चुकी है। और तोमर के लिए थोड़ी से राहत की बात ये हुई है कि मुंगेर के विश्वनाथ सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ लीग स्टडीज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा ने गुरुवार को दावा किया कि तोमर ने इसी इंस्टीट्यूट से एलएलबी की परीक्षा पास की थी। विभिन्न सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल मिश्रा ने कहा है कि उनके पास टैबुलेशन रजिस्टर शीट की कॉपी है, जो कॉलेज ने तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी भेजी थी। हालाकि ऑरिजनल शीट के यूनिवर्सिटी में गुम होने की बात कही जा रही है।
इसी बीच दिल्ली के उप मुख्यामंत्री के एक ट्वीट से आभास मिला है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल फर्जी डिग्री केस में पार्टी को गुमराह करने को लेकर तोमर से सख्त नाराज हैं और उन्हें आम आदमी पार्टी से बाहर भी किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि जब तोमर के फर्जी डिग्री मामले में शुरुआत में सफाई मांगी गयी थी तो उन्होंने अपने को पाक साफ होने के सबूतों से खुद को र्निदोष साबित किया था और वही सबूत अब गलत प्रूफ हुए हैं। इसी वजह से केजरीवाल खफा हैं क्यों कि उनको लग रहा है कि तोमर ने उन्हें और पार्टी को गुमराह किया था।हालाकि भाजपा इस रवैये को डैमेज कंट्रोल बताते हुए केजरीवाल का नाटक बता रही है। वहीं आप का कहना है कि इन बातों के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बता कर भाजपा उनसे अपनी करारी हार का बदला लेने का प्रयास कर रही है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth