दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की सादगी और ईमानदारी का टि्वटर पर जमकर बनाया जा रहा है मजाक पढ़िए केजरीवाल पर फेमस होते जोक्स


दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्त सफलता हासिल कर सत्ता पर काबिज होने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर छाए हुए हैं. ट्विटर पर उनके समर्थन और विरोध में खूब बातें हो रही हैं, लेकिन कुछ मजाकिया लोग उनकी सादगी और ईमानदारी को लेकर चुटकी लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से 'योकेजरीवालसोऑनेस्ट' ट्रेंड में टॉप पर बना हुआ है. आइए पढ़ें केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को लेकर हो रही टिप्पणियां :-नैती अग्रवाल - ब्रेकिंग न्यूज ..अरविंद केजरीवाल ने अंडरवियर खरीदने से इन्कार कर दिया क्योंकि उस पर लिखा था-वीआईपी.नमो के दीवाने - केजरीवाल ने अपनी शादी में साली को गिरफ्तार करा दिया क्योंकि उसने उनके जूते चोरी किए थे.दार्शिनी देव - उन्होंने अपनी ही पार्टी में 10 बजे के बाद पुलिस को बुला लिया.


सर रवींद्र जडेजा
(फेक अकाउंट) - उन्होंने अपनी हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड को गिरफ्तार करा दिया क्योंकि वह 'करप्ट' हो चुका था.राजीव गुलाटी - इसकी कौन परवाह करता है कि अमेठी से राहुल गांधी जीतते हैं या कुमार विश्वास.. जो भी जीते सीट तो कांग्रेस के ही खाते में जाएगी.

जखोटिया
- मोदी 'पावर जेनरेशन' में विश्वास करते हैं तो केजरीवाल उसे मुफ्त बांटने में.. केवल अमीरों को.केपी प्रदीप - आप ग्लोबल हुई..अगला चुनाव वह अफगानिस्तान में लड़ेगी और उसका गठबंधन तालिबान से होगा.जिंतू कलिता - सबसे संस्कारी समझे जाने वाले आलोक नाथ भी उनके आगे ईमानदारी में कहीं नहीं टिकते.विद्युत - एक बार उन्होंने हलवाई पर इसलिए केस कर दिया था कि गुलाम जामुन में न तो गुलाब था और न ही जामुन.हैश टैग - उन्होंने शोले नहीं देखी क्योंकि उन्हें यकीन था कि ठाकुर ने अपने हाथ गब्बर को नहीं दिए.हार्दिक राजगोर - जब राजा हरिशचंद्र बच्चे थे तब उनके पिता उन्हें अरविंद केजरीवाल की कहानियां सुनाया करते थे.अरविंद केजरीवाल (फेक अकाउंट) - मैं इतना ईमानदार हूं कि एक बार कौवे ने झूठ बोला तो मैंने उसे काट लिया.एक्सपोज आप - नक्सलियों को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाहिए : प्रशांत भूषणरजनीश सैनी - वह इतने ईमानदार हैं कि जब भी कहीं बम पाते हैं तो आतंकियों को लौटा देते हैं.

Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma