शपथ ग्रहण करने के बाद ये थे आम आदमी के सीएम 'अरविंद केजरीवाल' के बोल


मैंने नहीं दिल्ली ले नी है शपथआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो शपथ ली गई है, वो अरविंद केजरीवाल ने नहीं ली है, ना ही इन मंत्रियों ने नहीं ली, बल्कि यह शपथ दिल्ली की जनता ने ली है. ये कवायद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं थी, बल्कि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए थी. दो दिन के अंदर एक फोन नंबर देंगे
यहां केजरीवाल की जीत नहीं हुई है, बल्कि आम आदमी की जीत हुई है. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि पहले तो कोई काम भी रिश्वत के बिना नहीं होता था, लेकिन मैं ऐलान करता हूं, अगर आपसे कोई पैसे मांगे तो मना मत करना, उससे सेटिंग कर लेना. हम आपको दो दिन के अंदर एक फोन नंबर देंगे. आप बस उस नंबर पर तुरंत सूचना दे देना. हम सभी रिश्वत लेने वाले को रंगे हाथों पकड़वा देंगे.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma