अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह अहमदाबाद में आयोजित होने वाले Kem Chho Trump कार्यक्रम में भाग लेंगे। कहा जा रहा है कि जिस स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उनमें एक लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।

कानपुर। इस महीने के अंत में अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है, तब इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से खोला जाएगा। अधिकारियों ने बताया अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम को 110,000 क्षमता वाला स्टेडियम बनाने पर काम चल रहा है। बता दें कि इस वक्त मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्थल है, जहां एक लाख लोगों को बैठानी की कैपेसिटी है। सरदार पटेल स्टेडियम पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को भी पीछे छोड़ देगा। पहले सरदार पटेल स्टेडियम को मोंटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। नए स्टेडियम में दो छोटे क्रिकेट मैदान, चार लॉकर रूम, 75 एसी कॉरपोरेट बॉक्स और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के लिए एक क्लब हाउस के साथ एक बड़ा क्रिकेट मैदान होगा।

Kem Chho, Trump: अहमदाबाद में ट्रंप करेंगे बड़ा रोड शो, हजारों लोग होंगे शामिल

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की पहली भारत यात्रा

बता दें कि ट्रंप 24 से 25 फरवरी तक भारत की यात्रा करेंगे, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी थी। यह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की पहली भारत यात्रा होगी। फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ आएंगी। पीटीआई के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि ट्रंप नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। अधिकारियों ने बताया है कि ट्रंप की यात्रा के मद्देनजर 'हाउडी मोदी' की तरह अहमदाबाद में 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पिछले साल ट्रंप टेक्सास में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे, जिसमें 50,000 लोगों ने भाग लिया था।

Posted By: Mukul Kumar