अब तक शायद आपको पता चल गया होगा कि कीनिया के रहने वाले ये व्यक्ति डोनल्ड ट्रंप के सौतेले भाई नहीं हैं।


लेकिन ट्रंप जैसे दिखने के कारण लोगों ने इंटरनेट पर इनके बारे में बात करना नहीं छोड़ा। इसी साल जनवरी में अमरीकी कॉमेडियन और रेडियो होस्ट रिकी स्माइली ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर ये तस्वीर शेयर की थी। तब से ले कर अब तक हज़ारों लोग ये तस्वीर शेयर कर चुके हैं और लाखों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं।ट्रूमेन लवलेस लिखती हैं, "ज़रा इनके बालों को तो देखो।"लेकिन इस तस्वीर में जो व्यक्ति हैं वो आख़िर हैं कौन? हमने इस बारे में थोड़ी बहुत पड़ताल की जिसके बाद हमें इनकी पहचान के बारे में पता चला। क्या आप भी जानने के लिए तैयार हैं?ये हैं घाना के राष्ट्रपति नाना अकूफ़ो एडो।
जो तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर हो रही हैं, उसी को आधार बना कर हमने पड़ताल शुरू की और हमें मिली असल अनएडिटेड तस्वीर, जिसमें नाना अकूफ़ो एडो अपनी न्यू पैट्रियॉटिक पार्टी के समर्थक और घाना के अभिनेता कोफ़ी अडू से मुलाक़ात कर रहे हैं।


रेई क्वॉन ने लिखा, "ये तस्वीर एक मज़़ाक था। ये कीनिया के रहने वाले नहीं हैं। ये तो नाना एडो हैं जो बीते साल दिसंबर में घाना के राष्ट्रपति चुनाव में जीते थे। लोगों ने इन्हें नाना ट्रंप कहना शुरू कर दिया।"(अमरीका की रिपब्लिकन पार्टी और घाना की न्यू पैट्रियॉटिक पार्टी के चुनाव चिन्ह)हालांकि राष्ट्रपति नाना ऐडो ट्रंप के सौतेले भाई नहीं हैं, लेकिन उनके कई समर्थक उन्हें 'नाना ट्रंप' के नाम से पुकारते हैं। ऐसा इसलिए कि उनका चुनाव अभियान और चुनाव कुछ उसी वक्त हुआ जब अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव हो रहा था।ऐसा लगता है कि इस तस्वीर को नाना ऐडो से समर्थकों ने सबसे पहले दिसंबर में शेयर किया था। इस तस्वीर पर लिखा था, "नाना ट्रंप: मेक घाना ग्रेट अगेन।"अब इस तस्वीर का रहस्य सुलझ गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh