केरल के सबरीमाला में भगवान अय्यप्पा मंदिर में पूजा सोमवार की सुबह शुरू होगी। यह मंदिर रविवार को मलयालम माह चिंगम में पांच दिवसीय पूजा के लिए फिर से खोला गया।

पठानमथिट्टा (एएनआई)। काेरोना वायरस संकट के बीच रविवार को सबरीमाला भगवान अय्यप्पा मंदिर को खोल दिया गया है। आज सोमवार से भगवान अय्यप्पा मंदिर में पांच दिवसीय मासिक पूजा शुरू हो जा रही है। मलयालम माह चिंगम में पांच दिवसीय पूजा के बाद मंदिर 21 अगस्त की शाम को बंद हो जाएगा। मासिक पूजा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। वहीं इस संबंध में त्रावणकोर देवासोम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने कहा कि सबरीमाला के लिए वार्षिक त्यौहार तीर्थयात्रा सीजन 16 नवंबर से शुरू होता है। यह प्रथा दशकों से चल रही है। ऐसे में कोरोना काल में इस साल भी पूजा तो होगी, लेकिन एहतियात काफी ज्यादा बरते जाएंगे।

Kerala: Lord Ayyappa temple in Sabarimala opened yesterday on the eve of the monthly five-day puja for the Malayalam month of Chingam. The puja will start from today morning and the bar on devotees' entry will continue as per COVID-19 protocol. pic.twitter.com/PH8eyGJ2IY

— ANI (@ANI) August 17, 2020


सबरीमाला मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार, सबरीमाला मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक जारी रहेगी। ऐसे में इस मासिक पूजा में भक्त नहीं शामिल हो पाएंगे। इसके अलावा यहां कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पूरा पालन होगा। मंदिर में निर्धारित पूजारियों को ही जाने की परमीशन है। इसके अलावा सैनेटाइजेशन आदि का ख्याल रखा जा हा है। वहीं मास्क आदि भी बांधा जा रहा है। बतादें कि वैश्विक महमारी कोरोना वायरस की वजह से बीते 4 महीने से देश के अधिकांश बंद हैं। इनमें सबरीमाला मंदिर भी एक है।

Posted By: Shweta Mishra