केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना ने सीएस आवास पर सीपीआई-एम के युवा नेता मोहम्मद रियाज के साथ शादी की। इस समारोह में सिर्फ 50 लोग उपस्थित थे।

तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की बेटी वीना ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर शीर्ष अतिथियों की उपस्थिति में डीवाईएफआई ऑल इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद रियाज से शादी की। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित एक समारोह में रियाज और वीना पति-पत्नी बने। समारोह में 50 से अधिक लोग उपस्थित नहीं थे।

Kerala: T Veena, daughter of Chief Minister Pinarayi Vijayan, tied the knot with Mohammad Riyas, Democratic Youth Federation of India (DYFI) National President, today in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/7R4KWujRMT

— ANI (@ANI) June 15, 2020



दोनों की है यह दूसरी शादी

इन दोनों की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी में दोनों का तलाक हो चुका है। रियाज के दो बच्चे हैं, जबकि वीना का उनके पिछले विवाह से एक बेटा है। रियाज पेशे से वकील है और उन्होंने 2009 में कोझीकोड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के एम.के.राघवन से हार गएथे। वीणा बेंगलुरु में अपनी खुद की सॉफ्टवेयर कंपनी चलाती हैं। हाल ही में शादी के लिए पंजीकरण किया गया है, शादी का कार्यक्रम बंद दरवाजा के अंदर हुआ, जिसमें जोड़े के बहुत करीबी रिश्तेदार थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari