केरल के कोट्टायम में एक चर्च में कोरोना वायरस को लेकर माॅक मीटिंग बुलाई गई। इस दाैरान यहां पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्डबोर्ड कटआउट कुर्सियों पर लगाकर उन्हें मीटिंग में शरीक किया गया। इन नेताओं का कोरोना फाइट में अथक प्रयासों को लेकर सम्मान भी किया गया।

कोट्टायम (केरल) (एएनआई)। कोराेना वायरस को लेकर इस समय केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें व स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हैं। इस बीच केरल में रविवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला। यहां कोट्टायम के एल्काड में सेंट मैरी चर्च में एक माॅक मीटिंग की गई। कोरोना वायरस को लेकर हुई इस मीटिंग में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित दिखाई दिए। कुछ पलों के लिए लोग हैरान थे कि इतनी बड़ी मीटिंग और किसी को कुछ पता भी नहीं। हालांकि हकीकत में इन तीनों हस्तियों में से कोई भी इस बैठक में माैजूद नहीं था।

माॅक मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्डबोर्ड कटआउट कुर्सियों पर लगाए गए

एल्काड में सेंट मैरी चर्च के अधिकारियों ने कोविड-19 का मुकाबला करने के उनके प्रयासों को लेकर एक मीटिंग बुलाई थी। इस दाैरान यहां केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्डबोर्ड कटआउट कुर्सियों पर लगाए गए थे। मीटिंग में कोरोना के खिलाफ इन नेताओं के अथक प्रयासों की सराहना की गई। इतना ही नहीं कार्ड बोर्ड के जरिए इन तीनों नेताओं का सम्मान भी किया गया। मॉक मीटिंग में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स, स्वच्छता कार्यकर्ता, मीडिया के प्रतिनिधि व एल्काड गांव के लोग भी शरीक हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के हमले को रोकने के लिए बहुत कुछ किया

माॅक मीटिंग में तीनों नेताओं को सम्मानित करने वाल चर्च के पादरी, फादर पॉल चाल्वेटिल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के हमले को रोकने के लिए बहुत कुछ किया। इसलिए हमें उन्हें आवश्यक और अच्छे उपायों के लिए बधाई देना चाहिए। इसके अलावा मैं राज्य में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री और अन्य लोगों को धन्यवाद देता हूं। पुजारी ने यह भी कहा कि अब तक चर्च ने कुल 1 लाख रुपये एकत्र किए हैं जो केरल के मुख्यमंत्री संकट राहत कोष में दान किया जाएगा। बता दें कि केरल में अब तक 400 से अधिक कोरोना के मामले आ चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra