केरल में निपाह वायरस की वजह से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है आैर कर्इ लोग इसकी चपेट में हैं। एेसे में अब केरल सरकार ने गर्मियों में केरल घूमने जाने वालों के लिए चार जिलाें में न जाने की एडवाइजरी जारी करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

एडवाइजरी के मुताबिक इन जिलाें में न जाएं पर्यटक
तिरुवनंतपुरम (पीटीआई)। उत्तर केरल में इन दिनों निपाह वायरस का कहर जारी है। अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 19 लोगों का कोझिकोड, मलप्पुरम के विभिन्न अस्पतालों में उपचार हो रहा है। ऐसे में हाल ही में केरल सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य सचिव राजीव सदानंदन ने सलाह दी है कि केरल में आने वाले पर्यटक  कोझिकोड, मलप्पुरम, वयनाड और कन्नूर में जाने से बचें। कोशिश जारी है कि  वायरस का संक्रमण कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों के बाहर नहीं जाने पाए। इसमें लगी मेडिकल टीम को सफलता भी मिल रही है।
मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की मदद राशि
वहीं इस संबंध में केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का कहना है कि सरकार इस वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।यहां  वायरस के प्रकोप को लगभग काबू में कर लिया गया है। इसलिए इसको लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि निपाह वायरस पर चर्चा करने के लिए 25 मई को ऑल पार्टी मीटिंग होगी। इस बैठक में सासंद, विधायक व दूसरी  पॉलिटिकल पार्टियों के नेता शामिल होंगे। वायरस की चपेट में आए मृतकों के परिजनों को केरल सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की सहायता राशि दिए जाने का भी ऐलान किया गया है।
मृत नर्स लिनी पुथुसेरी के पति को नौकरी दी जाएगी
वहीं वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए जान गंवाने वाली 28 साल की नर्स लिनी पुथुसेरी के पति को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा सरकार उनके 5 और 2 साल के बच्चों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक मदद देगी। कोझिकोड कलेक्टर यूवी जोस का कहना है कि यहां एक सप्ताह के लिए  स्कूल बंद किए गए हैं। प्रभावित इलाकों में फिलहाल कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम और समर कैंप भी रोक दिए गए हैं। ऐसे में अब निपाह वायरस के संक्रमण के नए मामले अब काफी कम हो गए है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा।

कुमारस्वामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार

'उड़ान' भरने को परों की मोहताज नहीं ये परियां, बाल गृहों में पली-बढ़ी 19 बच्चियों को नामचीन होटल्स में मिली जॉब

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra