OMG! केरल के राज्‍यपाल के साथ ये क्‍या होगा। उनको फ्लाइट लेने में कुछ देर क्‍या हुई कि एंट्री ही नहीं मिली। यहां बात हो रही है केरल के राज्‍यपाल पी. सतशिवम की। ये वाक्‍या है मंगलवार रात का। सतशिवम को कोच्‍चि से तिरुअनंतपुरम जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में प्रवेश करना था लेकिन उनको मौके पर पहुंचने में देर हो गई। इस वजह से उनको फ्लाइट में प्रवेश ही नहीं दिया गया।


ऐसी है जानकारी असल में वह फ्लाइट के टेकऑफ के समय वहां पहुंचे थे। इस बारे में एयर इंडिया के अधिकारियों से मिली जानकारी पर गौर करें तो मालूम पड़ा कि फ्लाइट एआई 048 शाम को 9.20 मिनट पर टेकऑफ करने वाली थी, लेकिन वह 11.40 बजे तक के लिए लेट हो गई। राज्यपाल 11.28 पर टर्मेक पहुंचे। गौरतलब है कि उनको यहां से सीधे फ्लाइट में जाने का विशेषाधिकार हासिल है। इसके बावजूद इस समय तक सीढ़ी को फ्लाइट से हटाया जा चुका था और विमान को टेकऑफ कराने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। ऑफिस बराबर रख रहा था निगरानी


सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि राज्यपाल का बोर्डिंग कार्ड एयरइंडिया के अधिकारियों के पास था, लेकिन यह भी बेअसर रहा। इसके बाद कुछ समय तक तो राज्यपाल ने इंतजार किया। बाद में वह एयरपोर्ट चले गए। सूत्रों ने ये भी बताया कि उनका ऑफिस इस बात की बराबर निगरानी कर रहा था कि मामले में क्या कार्रवाई करनी है।     कुछ गलतफहमियों के कारण हुआ ऐसा

ये भी बताया गया कि राज्यपाल को फ्लाइट में सबसे आखिर में चढ़ना था। इसको ध्यान में रखते हुए जरूर दोनों पक्षों के बीच कोई गलतफहमी रही होगी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सतशिवम अप्रैल 2014 तक देश के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने केरल के राज्यपाल का पदभार संभाला है।inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma