आजकल साइबर क्रिमिनल्स कुछ ज्यादा ही बड़े-बड़े कारनामे करने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं में से केरल के एक व्यक्ति ने बकायदा चेन्नई मेट्रो रेल की फर्जी वेबसाइट बना डाली और उस पर फेक जॉब ऑफर भी डाल दिए।

साइबर क्रिमिनल ने मेट्रो रेल की फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर डाले फेक जॉब ऑफर

चेन्नई (पीटीआई)चेन्नई पुलिस ने केरल के एक व्यक्ति को हाल ही में गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने चेन्नई मेट्रो रेल की हूबहू फर्जी वेबसाइट बनाई है औ इस वेबसाइट पर मेट्रो रेल से जुड़े तमाम फेक जॉब्स को भी डिसप्ले किया। चेन्नई पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने एस श्रीजीथ नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि श्रीजीथ मूल रूप से केरल के मलप्पुरम का रहने वाला है।


असली वेबसाइट से डेटा चुराकर बनाई फर्जी वेबसाइट, हुआ गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने चेन्नई मेट्रो रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से तमाम सारी जानकारियां और तस्वीरें चुराईं और फिर उसी डेटा को लेकर बिल्कुल मिलता-जुलता एक फर्जी पोर्टल तैयार कर दिया। जिसे पहली नजर में फर्जी बता पाना असान नहीं था। इस फेक वेबसाइट द्वारा श्रीजीथ शायद कोई बड़ा फ्रॉड करने की तैयारी में था, तभी तो उसने इस साइट पर रेल कंपनी ने जुडे जॉब ऑफर्स के फर्जी विज्ञापन भी डाल दिए। जब इसकी जानकारी चेन्नई मेट्रो रेल कंपनी को लगी, तो वो भी हरकत में आ गया। पुलिस के मुताबिक चेन्नई मेट्रो रेल CMRL द्वारा की गई एफआईआर के आधार पर की गई जांच में श्रीजीथ के कारनामे की पता चला, तो उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया गया।फिलहाल इस फर्जी वेबसाइट को तैयार करने वाले श्रीजीथ को रिमांड पर लेकर कस्टडी में रखा गया है।

Posted By: Chandramohan Mishra