केरल के सबरीमाला मंदिर में कल 5 नवंबर को अयप्पा मंदिर के पट खुलेंगे। इस दौरान विशेष पूजा होगी। एेसे में पुलिस ने अयप्पा मंदिर व उसके आसपास के पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया।


सबरीमाला (आईएएनएस)। केरल के सबरीमाला में स्थित यहां प्रसिद्ध भगवान अयप्पा का मंदिर एक बार फिर चर्चा में हैं। पथनामथित्ता जिला पुलिस अधीक्षक टी नारायण के मुताबिक 5 नवंबर को मंदिर के पट खुलेंगे। सोमवार को पूजा अर्चना होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होगी।  पुलिस अधीक्षक टी नारायण का कहना है कि पांबा आधार शिविर से मंदिर की ओर वाले रास्ते और मंदिर के गर्भ-गृह के करीबी इलाके में किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।पुलिस रखेगी पैनी नजर


मीडिया को भी केवल 5 नवंबर को ही मंदिर कस्बे में पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने अयप्पा मंदिर व उसके आसपास के पूरे इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया गया है। पूरे इलाके में करीब 1500 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। यह लोग छह नवंबर मध्यरात्रि (मंदिर बंद होने तक)  यहां पर मौजूद रहेंगे। 100 अभी भी जेल में

सुरक्षा इंतजामों पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कांत पैनी नजर रखेंगे। वहीं महिलाओं के प्रवेश को लेकर उनका कहना है कि अभी तक किसी महिला ने मंदिर में प्रवेश करने के लिए अनुरोध नहीं किया है। अगर कोई अनुरोध करेगा तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ध्यान में रखते हुए पुलिस आगे बढ़ेगी। बता दें कि यहां कल तक पुलिस ने 536 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा 3719 लोग गिरफ्तार किए हैं। हालांकि 100 लोगों को छोड़कर बाकी सब जमानत पर बाहर आ गए हैं।सालाें बाद सबरीमाला मंदिर में कल महिलाएं करेंगी प्रवेश, सरकार ने की कुछ ऐसी तैयारी

Posted By: Shweta Mishra