- राशन की दुकानो ंपर नहीं पहुंचा चावल और गेहूं, बाजार से खरीदने को मजबूर हैं श्रद्धालु

- शासन और प्रशासन से लगातार चल रही है मांग

ALLAHABAD:

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के आदेश के बाद भी मेले में अनाज का आवंटन नहीं हुआ। श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साधु और संतों ने आक्रोश जाहिर किया है।

बाजार से खरीद रहे गेहूं-चावल

मौनी अमावस्या आने वाला है। बावजूद इसके अभी तक मेले में अनाज का आवंटन श्रद्धालुओं को मेला एरिया में खुली राशन की दुकानों पर बाजार रेट से गेहूं और चावल खरीदना पड़ रहा है।

केरोसिन को मची चिकचिक

मेले में प्रशासन ने शासन से कुल 96 किलोलीटर केरोसिन की मांग की थी। जिसमें से अभी तक केवल एक किश्त 48 किलोलीटर की प्राप्ती हुई है। साधु-संतों और कल्पवासियों को केरोसिन नहीं मिलने से निराश लौटना पड़ रहा है।

बाक्स

बनाए गए दस फीसदी अधिक कार्ड

प्रशासन ने मेले में पिछले वर्ष से दस फीसदी अधिक कार्ड बनाए हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कुल 26 राशन की दुकानें बनाई गई हैं। मामले की शिकायत सांसद केशव प्रसाद मौर्य से भी साधु-संतों ने दर्ज कराई है।

-इस बार अभी तक अनाज नहीं मिला है। केरोसिन का आवंटन भी आधा किया गया है। बाकी केरोसिन फरवरी में देने की बात कही गई है। प्रेमलाल, एडीएम सिविल सप्लाई

Posted By: Inextlive