- 28 29 व 30 मार्च को केस्को इम्प्लाइज को दी जाएगी इलेक्शन ड्यूटी की ट्रेनिंग 237 इम्प्लाइज की लिस्ट आई.

kanpur@inext.co.in
KANPUR: अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल सही नहीं है या फिर सरचार्ज समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है तो 28 मार्च से पहले ही बिल रिवीजन करा लें. वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पार्लियामेंट इलेक्शन की ड्यूटी में केस्को इम्प्लाई भी लगाए जा रहे हैं. 28, 29 व 30 मार्च को इन केस्को इम्लाइज की ट्रेनिंग भी है. 31 मार्च को संडे है.

कौन करेगा रिवीजन?
ऑफिसर्स के मुताबिक, 237 केस्को इम्प्लाइज पीठासीन अधिकारी के अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी बनाया जा रहा है. 28, 29 व 30 मार्च को इन्हें पॉलीटेक्निक में ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इन कर्मचारियों में बिल रिवीजन करने वाले क्लर्क भी शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर सरचार्ज समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले 10 हजार डिफॉल्टर्स के बिल जमा कराने की लास्ट डेट भी 31 मार्च है. वैसे ही मार्च में सबसे अधिक रेवेन्यू महीने के आखिरी दिनों में ही आता है. इन्हीं वजह से इम्प्लाइज की इलेक्शन ड्यूटी लगने से केस्को ऑफिसर्स परेशान है. वह इस समस्या का हल करने के लिए माथापच्ची शुरू कर दी है.

दिव्यांग की लगा दी ड्यूटी
केस्को के दिव्यांग इम्प्लाई मनोज की इलेक्शन डयूटी लगाने की तैयारी हो गई है. 28 मार्च को ट्रेनिंग हैं. केस्को इम्प्लाइज यूनियन के विजय त्रिपाठी व विष्णु पाण्डेय ने बताया मनोज को आंखों से बिल्कुल भी दिखाई नही देता है. उसकी दिव्यांग कोटे से ही भर्ती हुई है. बावजूद इसके इलेक्शन में ड्यूटी लगाई जा रही है.

10 हजार डिफॉल्टर्स का 5 करोड़ सरचार्ज माफ होगा
यूपीपीसीएल की सरचार्ज समाधान योजना कानपुर में खासी सफल रही है. 10 हजार से अधिक डिफॉल्टर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. केवल रजिस्ट्रेशन से ही केस्को को तकरीबन 12 करोड़ रुपए मिल गए हैं. वहीं इस स्कीम के अ‌र्न्तगत रजिस्ट्रेशन कराने वालों का 5 करोड़ रुपए सरचार्ज माफ होने की उम्मीद है.

31 मार्च तक करना है बिल
सरचार्ज समाधान योजना में जनवरी में शुरू हुई थी. इसमें 100 परसेंट सरचार्ज माफ किया है और 31 मार्च तक बकाया जमा है. पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 जनवरी थी. हालांकि बाद में डेट बढ़ाकर 25 मार्च कर दी थी. रजिस्ट्रेशन अमाउंट सरचार्ज हटाकर बिल का 30 परसेंट जमा करना था. इस योजना के अ‌र्न्तगत 24 मार्च तक तकरीबन 10 हजार डिफॉल्टर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. केस्को के डायरेक्टर कॉमर्शियल अजय कुमार ने बताया कि सरचार्ज समाधान योजना के अ‌र्न्तगत रजिस्ट्रेशन कराने वाले बिल जमा कराने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे उन्हें 100 परसेंट सरचार्ज का लाभ मिल सके. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी 10 हजार डिफॉल्टर बिल जमा कर देते हैं तो लगभग 5 करोड़ सरचार्ज माफ होगा.

Posted By: Manoj Khare