विश्‍व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज आए और चले गए। कोई अपनी फॉस्‍ट बॉलिंग तो कोई यॉर्कर के लिए याद किया जाता लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं जो अपने एक्‍शन की वजह से चर्चा में आ जाते। ऐसा ही एक अद्भुत एक्‍शन वाला श्रीलंकन गेंदबाज है जो सिर उल्‍टा करके गेंद फेंकता है। जानें कौन है वो....


1. केविन कोथिगोडाश्रीलंका टीम में हमेशा ही अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज देखने को मिले हैं। मुरलीधरन से लेकर अजंता मेंडिस तक, श्रीलंकाई स्पिनर्स ने अपनी फिरकी के जादू में दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है। इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया केविन कोथिगोडा का। यूथ एशिया कप में खेल रही अंडर-19 श्रीलंकन टीम में 18 साल के स्पिनर कोथिगोडा ने अपने अद्भुत बॉलिंग एक्शन से बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है़। कोथिकोडा का एक्शन ऐसा है कि जब वह गेंद फेंकते हैं तो उनका सिर पीछे अंपायर की तरफ होता है। इस अजीबोगरीब एक्शन ने केविन को विश्व क्रिकेट में चर्चा में ला दिया।3. शिविल कौशिक
आईपीएल में अपनी अनोखी गेंदबाजी से चर्चा में आए शिविल कौशिक भी बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं। कौशिक फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल में वह गुजरात लायंस टीम का हिस्सा हैं, जबकि कर्नाटक प्रीमियर लीग में वह हुबली टाइगर्स की तरफ से खेलते हैं। कौशिक का एक्शन भी काफी अलग है।5. लसिथ मलिंगा


श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का गेंदबाजी एक्शन भी थोड़ा हट के है। वह अपने हाथ को ऊपर से नहीं घुमाते हैं ऐसे में उनकी यार्कर गेंद बहुत सटीक पड़ती है। मलिंगा 30 टेस्ट में 101 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 204 मैच खेलकर 301 विकेट चटकाए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari